कोई भी अतिवृष्टि पीड़ित न रहे नुकसान भरपाई से वंचित

No one should be deprived of compensation for heavy rains
कोई भी अतिवृष्टि पीड़ित न रहे नुकसान भरपाई से वंचित
गोंदिया कोई भी अतिवृष्टि पीड़ित न रहे नुकसान भरपाई से वंचित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में हाल में हुई अतिवृष्टि के कारण बाढ़ के पानी से जिन लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे बाढ़ प्रभावित सभी नागरिकों को शासन की ओर से मदद दी जानी चाहिए एवं मदद देते समय कोई भी बाढ़ पीड़ित इससे वंचित न रहे इस बात का ध्यान रखे। उक्ताशय के निर्देश गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनिल मेंढे ने आज 22 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि खावटी योजना के अंतर्गत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 60 रूपए एवं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बाढ़ पीड़ितों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 45 रूपए दिए जाने की व्यवस्था है। इस योजना पर क्रियान्वयन कर पीड़ितों को तत्काल मदद देने के निर्देश सांसद मेंढे ने दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी के कारण खेती एवं फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है। बाढ़ के पानी से खेतों में बड़े पैमाने पर मिट्टी जमा हो गई है। जिससे उत्पादन पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे किसानों को खेत में जमा मलबा निकालने के लिए प्रति हेक्टेर 20 हजार रूपए नुकसान भरपाई दिए जाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उसी प्रकार किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए मदद करने के साथ ही इस विषय में जनजागृति अभियान चलाने का सुझाव भी उन्होंने दिया। बैठक में सांसद मेंढे ने कहा कि धान खरीदी का लक्ष्य एवं बढ़ाकर दी गई। अवधी का लाभ किसानों को मिले इसके लिए योग्य पद्धती से नियोजन कर सभी किसानों का धान खरीदकर उनका समाधान करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बैठक में जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व विधायक रमेश कुथे, पुलिस अधिक्षक विश्व पानसरे, जिप सभापति संजय टेंभरे, रूपेश कुथे, जिला भाजपा महामंत्री संजय कुलकर्णी, गजेंद्र फुंडे, आेम कटरे, जिप सदस्य डा. भूमेश्वर पटले, कृषि उप अधिक्षक प्रणाली चव्हाण, निवासी उपजिलाधिकारी जयराम देशपांडे, उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी, तिजेश गौतम, िशरीष येड़े, गोल्डी गावंडे, तहसीलदार, कृषि अधिकारी, गट विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

 

Created On :   23 Aug 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story