स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर पार्किंग

No parking facility for passengers at railway station
स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर पार्किंग
नागपुर स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर पार्किंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं है। री-डेवलपमेंट के चक्कर में रेलवे इस ओर ध्यान भी नहीं दे रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि, स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर वाहनों को पार्क किया जा रहा है। यात्रियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। रेलवे स्टेशन प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। कई यात्री अपने निजी वाहन से यहां पहुंचते हैं। इसी तरह टिकट निकालने या यात्रियों को छोड़ने के लिए कई लोग अपने निजी वाहन से यहां पहुंचते हैं, लेकिन इनके लिए पार्किंग की सुविधा नाकाफी है। यह समस्या वर्षों से है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल रहा है। कुछ समय पहले रामझूला के नीचे पार्किंग व्यवस्था की गई थी। यात्रियों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। यहां काम शुरू होने से पार्किंग बंद कर रखी है, जिससे यात्रियों को कर्मचारियों की पार्किंग तक पहुंचना पड़ रहा है।

यह है हाल : कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्थल काफी छोटा है। यात्रियों को गाड़ी लगाने के लिए जगह नहीं बच रही है। ज्यादातर लोग स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर ही गाड़ी लगा रहे हैं, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है। शनिवार को सुबह स्टेशन परिसर के हाल कुछ ऐसे ही थे कि, ऑटो स्टैंड के सामने फुटपाथ पर दोपहिया वाहन लगाए गए थी। पैदल यात्रियों को वाहनों चलने वाली जगह पर चलना पड़ रहा था, जिससे उन्हें भारी दिक्कत हो रही थी। नागपुर स्टेशन पर हाल ही ही में री-डेवलपमेंट करने की घोषणा हुई है। जिसके चलते स्टेशन का कायाकल्प करने का काम चल रहा है। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था पुख्ता बनाने में लंबा समय लग सकता है।


 

Created On :   12 Feb 2023 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story