कोई मतदाता न छूटे वोट करने जरूर जाएं, दिक्कत हो तो 1950 पर कर सकते हैं कॉल

No voter left, must go to vote- if trouble then call on 1950
कोई मतदाता न छूटे वोट करने जरूर जाएं, दिक्कत हो तो 1950 पर कर सकते हैं कॉल
कोई मतदाता न छूटे वोट करने जरूर जाएं, दिक्कत हो तो 1950 पर कर सकते हैं कॉल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार एक अभिनव पहल की है। इसके तहत, देश में चलने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों पर मतदान की प्रत्येक जानकारी देकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई है। शुक्रवार को नई दिल्ली से निकली केरला एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 3.50 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कोई मतदाता न छूटे, वोट करने जरूर जाएं और 1950 पर संपर्क करें, के स्लोगन लिखे थे। यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र बनी केरला एक्सप्रेस के सामने कई लोगों ने खड़े होकर सेल्फी ली। साथ ही यात्रियों ने मतदान करने की शपथ भी ली।

इन्होंने किया अभिनंदन

इस अवसर पर नागपूर शहर की चुनाव नोडल अधिकारी डॉ. रंजना लाडे, नागपुर ग्रामीण के चुनाव नोडल अधिकारी राजेंद्र भुयार, नागपूर रेलवे स्टेशन संचालक दिनेश नागदिवे, एमेनिटी सुपरवाइजर प्रवीण रोकडे, उप स्टेशन प्रमुख दत्तु गाडगे ने केरला एक्सप्रेस का अभिनंदन किया। महाराष्ट्र चुनाव आयोग द्वारा मतदान करने का संदेश और सेल्फी प्वाइंट प्लेटफार्म पर बनाया गया। इस अवसर पर  कपिलनगर उच्च माध्यमिक स्कूल मुख्याध्यापक राजेंद्र पुसेकर, शिक्षा विभाग के विनय बगले, विनीत टेंभुर्णे, रेलवे आरोग्य निरीक्षक अरुण सेन, श्रीमती अगाथा फ्रांसिस उपस्थित थे।

यह है मुख्य उद्देश्य

लोकसभा चुनाव 2019 में 100 फीसदी मतदान हो, मतदान के विषय की जनजागृति हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग व भारतीय रेल के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में रेल गाड़ियों के माध्यम से इस तरह की जागरूकता की जा रही है। इसमें लंबी दूरी पर चलने वाली गाड़ियों पर पोस्टर, बैनर और स्लोगन लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम का शुभारंभ शुक्रवार 29 मार्च को नई दिल्ली से किया गया। जहां सुबह 11.25 बजे नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम गाड़ी क्रमांक 12626 को वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल और इटारसी के बाद नागपुर पहुंची। केरला एक्सप्रेस पर मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को जानने के िलए टोल फ्री नंबर 1950 दिया गया है। गाड़ी पर लिखे स्लोगन के माध्यम से मुक्केबाज मेरीकॉम और क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ मतदान जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। 

Created On :   31 March 2019 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story