शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल, ढोल-ताशों के साथ प्रत्याशी पहुंचे तहसील मुख्यालय

Nomination filed with show of strength, candidates reached Tehsil headquarters with drums and cards
शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल, ढोल-ताशों के साथ प्रत्याशी पहुंचे तहसील मुख्यालय
नियमों की उड़ीं धज्जियां शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल, ढोल-ताशों के साथ प्रत्याशी पहुंचे तहसील मुख्यालय

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आगामी 21 दिसंबर को होनेवाले जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन सोमवार, 6 दिसंबर को इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने के लिए तहसील मुख्यालय पहुंचकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन भरने के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशे बजाकर पटाखे फोड़े। इस दौरान तहसील कार्यालय के सामने उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते यहां खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही थी, मात्र प्रशासकीय विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने थे। इस समय तहसील कार्यालय परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात था।

अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने उमड़ी भीड़

जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर होने के कारण अंतिम दिन सोमवार को जिले की सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए हंै। देर रात 8 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू रहने से जिले में कुल कितने उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हंै। इसकी अधिकृत संख्या नहीं मिल पाई है। बता दें कि गोंदिया जिला परिषद के लिए कुल 53 तथा पंचायत समिति की कुल 106 सीटोें के लिए 21 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 1 दिसंबर से की गई थी। जिसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर को शाम 6 बजे तक रखी गई थी। 3 दिसंबर तक तो किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, लेकिन 4 दिसंबर से धीरे-धीरे नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया को शुरू हुई। 6 दिसंबर को नामांकन भरने के अंतिम दिन होने से सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता व संभावित इच्छुक उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल करने चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान सभी पार्टी के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा कार्यकर्ताओं कोचौपहिया वाहनों से लाकर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। नामांकन दाखिल करने का समय शाम 6 बजे तक होने से उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। समाचार लिखे जाने तक नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू रहने से कितने उम्मीदवारों ने नामांकन भरे इसकी अधिकृत जानकारी चुनाव अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई हैं। 

कांग्रेस को झटका

गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी को एैन चुनाव के समय बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दो पदाधिकारियों ने अपनी नाराजी जताते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया गया है कि गोंदिया तहसील की जिला परिषद फुलचूर की सीट पर कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में आशीष गिरजाशंकरसिंह नागपुरे को देखा जा रहा था। लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकीट नहीं दिए जाने के कारण आशीष नागपुरे ने पार्टी को छोड़ जनता की पार्टी अर्थात चाबी संगठन में प्रवेश कर फुलचूर जिला परिषद की िटकट हासिल कर ली हंै। इसी प्रकार प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव शीला पटले ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि गत 8 वर्षों से कांग्रेस पक्ष में कार्यरत हूं। तन-मन-धन से काम किया हंै। लेकिन महिला व प्रदेश महासचिव का जो मान-सम्मान मिलना था, वह कांग्रेस पार्टी में नहीं मिला है। महिलाओं को उचित न्याय नहीं मिलने के कारण को ध्यान में रखते हुए अपने महासचिव पद का इस्तीफा दे रही हूं। इस तरह का पत्र मंे उल्लेख किया गया हंै।

 

Created On :   7 Dec 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story