विद्या परिषद पर 18 सदस्यों का नामांकन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपनी विद्या परिषद पर 18 सदस्यों के नामांकन की घोषणा की है। इसमें से 8 सदस्य राज्यपाल और 10 सदस्य कुलगुरु द्वारा नामांकित किए गए हैं। राज्यपाल द्वारा नामांकित सदस्यों में वीएनआईटी के विभाग प्रमुख डॉ. यशवंत भास्कर कटपातल, आईआईएम के संजीव डी. वैद्य, ट्रिपल आईटी के अधिष्ठाता डॉ. एस.जी. कोठारी, एमएनएलयू के डॉ. हिमांशु पांडे, माफसु विवि के विस्तार शिक्षण संचालक डॉ. अनिल भिकाने, केंद्रीय नींबूवर्गीय संशोधन संस्था से डॉ. आशुतोष मुरकुटे, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य डॉ. अनंत पांडे और धंतोली नागपुर के प्रमोद जावंधिया का समावेश है। वहीं कुलगुरु द्वारा नामांकित सदस्यों में जरीपटका स्थित राजकुमार केवलरामानी कॉलेज प्राचार्या डॉ. उर्मिला डबीर, सेवादल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण चरडे, दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रद्धा कुमार, भंडारा के जे. एम. पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास ढोमणे, वर्धा येथील बी.डी. कॉलेज के डॉ. गिरीश ठाकरे, रोहना वर्धा के स्व. श्री वसंतराव कोल्हटकर आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नितीन माथनकर और नागपुर के तिरपुडे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. ललित खुल्लर, बिंझानी सिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुजीत मेत्रे, प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. श्रीकृष्ण ढाले और शासकीय फॉरेन्सिक विज्ञान महाविद्यालय के संचालक डॉ. रामदास आत्राम का समावेश है।
Created On :   24 Feb 2023 5:03 PM IST