8 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, अब चुनाव मैदान में बचे 110 उम्मीदवार 

Nominations of 8 candidates rejected, now 110 candidates left in the fray
8 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, अब चुनाव मैदान में बचे 110 उम्मीदवार 
विधान परिषद चुनाव 8 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, अब चुनाव मैदान में बचे 110 उम्मीदवार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक सीटों को मिलाकर कुल पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में 8 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया है। इससे पांचों सीटों पर अब 110 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।अमरावती विभाग स्नातक सीट पर एक और नाशिक विभाग स्नातक सीट पर 7 प्रत्याशियों का नामांकन अवैध पाया गया है। जबकि नागपुर विभाग शिक्षक सीट, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट, कोंकण विभाग शिक्षक सीट पर एक भी प्रत्याशियों के नामांकन खारिज नहीं हुए हैं। 

शुक्रवार को पांचों सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की छानबीन हुई। जिसमें 8 उम्मीदवारों के पर्चे विभिन्न कारणों से रद्द हो गए। इससे पहले पर्चा भरने के आखिरी दिन गुरुवार तक कुल 118 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। 

नागपुर में सभी 27 उम्मीदवारों के नामांकन वैध 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर विभाग शिक्षक सीट पर दाखिल सभी 27 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं। औरंगाबाद विभागशिक्षक सीट पर भी सभी 15 उम्मीदवारों के पर्चा वैध मिला है। कोंकण विभाग शिक्षक सीट पर भी नामांकन करने वाले सभी 13 उम्मीदवार बने रहेंगे। कोंकण सीट पर एक भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ है। अमरावती स्नातक सीट पर 34 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज हुआ है। इसलिए अमरावती सीट पर अब 33 उम्मीदवार बचे हैं। नाशिक विभाग स्नातक सीट पर 29विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में 118 उम्मीदवार मैदान में हैं। नागपुर शिक्षक सीट पर27 उम्मीदवार उतरे हैं। औरंगाबाद शिक्षक सीट पर15 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोंकण शिक्षक सीट पर13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अमरावती स्नातक सीट पर34प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। जिसमें से एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद अब इस सीट पर 33 प्रत्याशी बचे हैं। जबकि नाशिक स्नातक सीट पर 29 उम्मीदवारों में से 7 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने से अब मैदान में 22 उम्मीदवारहैं। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है। इसके बाद ही चुनाव की तस्वीर साफ हो सकेगी। विधान परिषद की पांचों सीटों पर 30 जनवरी को मतदान होगा। जबकि चुनाव परिणाम 2 फरवरी को घोषित होंगे। 

 

Created On :   13 Jan 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story