- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Non availability of funds, bsnl is deducting from salary but not paid
दैनिक भास्कर हिंदी: निधि उपलब्ध नहीं होने के साइड इफेक्ट ,BSNL वेतन से कटौती तो कर रहा, पर भुगतान नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नागपुर की अजीबोगरीब कार्रवाई से कर्मचारी मुसीबत में पड़ गए हैं। BSNL कर्मचारियों के वेतन से एलआईसी, सोसायटी व बैंक ईएमआई की राशि काट चुका है, लेकिन इसे अभी तक संबंधित एजेंसियों तक जमा नहीं किया गया है। संबंधित एजेंसी तक समय पर पेमेंट नहीं पहुंचने से कर्मचारियों का सिबिल खराब होने के साथ ही पेनाल्टी भी लग रही है । बीएसएनएल नागपुर में एक हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं और अधिकांश कर्मचारियों की एलआईसी, सोसायटी व बैैंक की ईएमआई राशि की कटौती वेतन से ही होती है। वेतन से विभाग सीधे कटौती कर संबंधित एजेंसियों को भुगतान करता है। मई 2019 के बाद से कर्मचारियों के वेतन से ईएमआई राशि की कटौती तो की गई, लेकिन संबंधित एजेंसियों को भुगतान नहीं किया गया। एलआईसी व बैंक की तरफ से संबंधित कर्मचारियों को एसएमएस आने के बाद बीएसएनएल की कारगुजारी का खुलासा हुआ है।
कर्मचारियों ने बीएसएनएल की इस कारगुजारी का विरोध करते हुए वरिष्ठों तक बात पहुंचाई, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं निकल सका है। अधिकांश कर्मचारियों पर बैंक का होम लोन है। समय पर ईएमआई का राशि नहीं पहुंचने से सिबिल (बैंक क्रेडिट) खराब हो रहा है। पेनाल्टी अलग से लग रही है। एलआईसी भी संबंधित कर्मचारियों पर लेट चार्ज लगा रही है। जून, जुलाई व अगस्त को ईएमआई राशि का भुगतान नहीं किया गया। सितंबर आधा निकल गया, लेकिन अभी तक वेतन ही नहीं हो सका है। बीएसएनएल प्रशासन व प्रबंधन को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है। कर्मचारियों का सवाल है कि जब भुगतान ही नही करना, तो वेतन से कटौती क्यों की गई।
कर्मचारियों का रिकार्ड खराब हो रहा
BSNL ने कर्मचारियों के वेतन से ईएमआई राशि की कटौती की, लेकिन इस राशि को संबंधित एजेंसियों तक जमा नहीं किया। ईएमआई का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों का आर्थिक व बैंकिंग रिकार्ड खराब हो रहा है। बैंक की तरफ से कर्मचारियों को एसएमएस आ रहे हैं। कर्मचारियों को पेनाल्टी लग रही है। कई कर्मचारियों ने बैंक से होम लोन लेकर मकान बनाए हैं। एलआईसी भी लेट चार्ज लगा रही है।
-पंचम गायकवाड, जिलाध्यक्ष, बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन नागपुर.
फंड की कमी के कारण समस्या आ रही है। शीघ्र ही समस्या का निपटारा हो जाएगा। कर्मचारियों को हो रही परेशानी से प्रबंधन अवगत है और इसके शीघ्र समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। -समीर खरे, जनसंपर्क अधिकारी, बीएसएनएल नागपुर.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर पुलिस ने लैंडर विक्रम से पूछा कहा हो, हम सिग्नल तोड़ने का नहीं काटेंगे चालान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में होगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जूनॉसिस, शामिल हैं 25 से अधिक देश
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मार्ट सिटी रैंकिंग में अहमदाबाद को पछाड़कर नागपुर बना अव्वल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : पिछले पांच साल में बढ़े साढे चार लाख मतदाता, महिलाओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर पानी-पानी, कई निचली बस्तियां जलमग्न, मार्ग अवरुद्ध