10 माह में तैयार हो जाएगा हिंदी भाषियों के लिए उत्तरभारतीय संघ का गेस्ट हाऊस

North India Union Guest House for Hindi speakers will be ready in 10 months
10 माह में तैयार हो जाएगा हिंदी भाषियों के लिए उत्तरभारतीय संघ का गेस्ट हाऊस
10 माह में तैयार हो जाएगा हिंदी भाषियों के लिए उत्तरभारतीय संघ का गेस्ट हाऊस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक एवं उत्तर भारतीय संघ मुंबई के अध्यक्ष आर. एन. सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीय संघ को लेकर देखा गया उनका सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरभारतीय संघ भवन में गेस्ट हाउस, कैंटीन और डायनिंग हॉल निर्माण कार्य शुरू है। अगले 9 से 10 महीनों के बीच निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके उद्घाटन समारोह में देश के हिंदी जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित होंगी।

कैंटीन व डायनिंग हाल का भी शुरु है निर्माण 
सिंह ने कहा कि उन्हें यह देखकर पीड़ा होती थी कि इलाज, तीर्थ यात्रा और भ्रमण के लिए हिंदी भाषी क्षेत्र से मुंबई आनेवालों के लिए अच्छी और सस्ती भोजन और आवास की सुविधा नहीं उपलब्ध है। इस निर्माणाधीन गेस्ट हाउस, कैंटीन और डायनिंग हॉल के बन जाने के बाद उन्हें यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।  सिंह बांद्रा पूर्व स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन के सभागृह में आयोजित उत्तर भारतीय संघ होली स्नेह मिलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Created On :   13 March 2018 12:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story