महाराष्ट्र में 6 नहीं सिर्फ 0.22 फीसदी वैक्सीन हुई बर्बाद, सावंत ने जावड़ेकर लगाया गलत बयान बाजी का आरोप 

महाराष्ट्र में 6 नहीं सिर्फ 0.22 फीसदी वैक्सीन हुई बर्बाद, सावंत ने जावड़ेकर लगाया गलत बयान बाजी का आरोप 
महाराष्ट्र में 6 नहीं सिर्फ 0.22 फीसदी वैक्सीन हुई बर्बाद, सावंत ने जावड़ेकर लगाया गलत बयान बाजी का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के दावे को गलत बताते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के महज 0.22 प्रतिशत टीके बर्बाद हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में 6 फीसदी कोरोनारोधी टीके खराब हो गए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में केवल 23,547 टीके बचे हैं। उन्होंने पूछा कि अगर पर्याप्त टीके नहीं मिलते हैं तो राज्य लोगों के टीकाकरण की योजना कैसे बना सकता है। जावड़ेकर ने पिछले महीने ट्वीट कर दावा किया था कि महाराष्ट्र में करीब छह प्रतिशत टीके बर्बाद हो गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बाद में इस दावे खारिज करते हुए कहा था कि यह सही नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने केंद्र द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के आधार पर कहा कि प्रकाश जावड़ेकर जी महाराष्ट्र में 0.22 प्रतिशत टीके बर्बाद हुए हैं न कि आपके झूठ के अनुसार छह प्रतिशत। मोदी सरकार ने आपके झूठ का पर्दाफाश कर दिया। सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है जिन्होंने कम से कम टीके बर्बाद किए और टीकाकरण में राज्य को नंबर एक बनाया। 

उन्होंने जावड़ेकर की आलोचना करते हुए कहा कि यह वाकई बहुत दुखद है कि आपकी तरह महाराष्ट्र भाजपा के नेता राज्य का अपमान कर रहे हैं और उसे बदनाम कर रहे हैं।सावंत ने कहा, कि एक अन्य तथ्य यह है कि महाराष्ट्र के पास केवल 23547 टीके हैं। अगर मोदी सरकार समय पर पर्याप्त टीके उपलब्ध नहीं कराती है तो हम कैसे टीकाकरण कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। 

Created On :   4 May 2021 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story