आकाश से गिरे रॉकेट के हिस्से, लाडबोरी में लोहे की रिंग- तो पवनपार में मिला गोला

Not a meteorite and a falling star - Parts of a rocket fell from the sky
आकाश से गिरे रॉकेट के हिस्से, लाडबोरी में लोहे की रिंग- तो पवनपार में मिला गोला
उल्कापिंड और टूटता तारा नहीं आकाश से गिरे रॉकेट के हिस्से, लाडबोरी में लोहे की रिंग- तो पवनपार में मिला गोला

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शनिवार रात महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आकाश से आग के गोले जाते हुए देखे गए, किसी ने इसे टूटता तारा कहा, तो किसी ने उल्का पिंड बताया, लेकिन अब अंदेशा कुछ और ही जताया जा रहा है। दिन में लोगों को टूटे-फूटे लोहे के कुछ टुकड़े दिखाई दिए। जिसके बाद पता चला कि यह किसी राकेट के हिस्से हैं। जिसमें 10 फीट व्यास गोलाई का धातु से बना छ्ल्ला मिला है, इसके अलावा बॉल के आकार का यंत्र भी बरामद हुआ है, जो लोहे से बना है। शाम करीब 7 बजे के बाद आसमान से उल्का पिंड जैसे चमकदार आग के गोले जमीन पर आते दिखाई दिए थे।   

औरंगाबाद के एमजीएम एपीजे अब्दुल कलाम खगोलीय अंतराल विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड की रॉकेट लैब कंपनी से इलेक्ट्रॉन रॉकेट लॉन्च किया गया था। यह घटना इलेक्ट्रॉन रॉकेट के बुस्टर से जुड़ी होने की संभावना हैं।

Created On :   3 April 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story