- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Not a single nomination on first day in chandrapur, two nominations filed in gadchiroli
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव : चंद्रपुर में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, गड़चिरोली में दो नामांकन दाखिल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपर। आगामी 21 अक्टूबर को संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुक्रवार 27 सितंबर से शुरू हुई है। 4 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने के पहले दिन एक भी नामांकन अर्ज नहीं भरा गया। हालांकि विविध राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से कुल 71 लोगों ने 139 फार्म लिए है। इनमें राजुरा विधानसभा क्षेत्र से 9 लोगों ने 17 फार्म, चंद्रपुर के 11 लोगों ने 23, बल्लारपुर के 6 लोगों ने 28, ब्रह्मपुरी के 13 लोगों ने 34, चिमूर के 17 लोगों ने 17 और वरोरा विधानसभा मतदाता क्षेत्र के 15 लोगों ने 30 फार्म लिए है, इस तरह कुल 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए 71 लोगों ने कुल 139 फार्म लिए, परंतु एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। नामांकन दाखिल करने के लिए 10 हजार रुपए डिपॉजिट रखना जरूरी है। इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए यह राशि 5 हजार रुपए है। बता दें कि, जिले के प्रत्येक उपविभागीय कार्यालय में शुरू किए मदद कक्ष से यह फार्म मिल रहे है। आचारसंहिता लगते ही जिले में चुनाव की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। प्रशासकीय स्तर पर चुनाव प्रक्रिया की शुरुवात हुई।
इधर, अधिकांश राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में 30 सितंबर के बाद से ही नामांकन पत्र भरना शुरू होगा। चुनावी कार्यक्रमानुसार 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सहायक चुनाव अधिकारी के पास नामांकन दाखिल कर सकेंगे। सार्वजनिक छुट्टियों के दिन नामांकन नहीं भर सकेंगे। 4 अक्टूबर को नामांकन की छननी होगी। 7 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 24 अक्टूबर को सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों में मतगणना की जाएगी। चुनाव से संबंधित जानकारी पाने के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन 1950 क्रमांक को उपलब्ध कराया है। बता दें कि, जिले में कुल 9 लाख 60 हजार 827 पुरुष एवं 9 लाख 11 हजार 937 महिलाएं तथा तृतीयपंथी 22 वोटर मौजूद हैं।
54 नामांकनों की बिक्री, दो नामांकन दाखिल
गड़चिरोली में शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐसे में नामांकन भरने के पहले ही दिन 54 अर्जो की बिक्री हुई है। वहीं आरमोरी और अहेरी विस के लिये प्रत्येकी 1-1 नामांकन दाखिल होने की जानकारी मिली है। यहां बता दे कि, गड़चिरोली जिले में आरमोरी, गड़चिरोली और अहेरी इन तीन विधानसभा क्षेत्र का समावेश है। चुनाव विभाग द्वारा 27 से 4 अक्टूबर की कालावधि में नामांकन दाखिल करने का समय निश्चित किया गया है। इसी बीच शुक्रवार को नामांकन भरने के पहले ही कुल 54 पर्चो की बिक्री की गई है। जिसमें आरमोरी विस क्षेत्र में 27, गड़चिरोली विस क्षेत्र में 22 और अहेरी विस क्षेत्र में 5 आवदेनों की बिक्री की गई है। इनमें से अहेरी विधानसभा क्षेत्र में अजय मलय्या आत्राम ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से बालकृष्ण श्रीराम सडमाके अपना नामांकन दाखिल किया है। मात्र गड़चिरोली विस क्षेत्र के लिये एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : शिवसेना-बीजेपी में सीट शेयरिंग पर बोले राउत, ये भारत-पाक बंटवारे से भी भयंकर
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मारी बाजी,डॉ. चौरसिया को गोल्ड मेडल
दैनिक भास्कर हिंदी: वंचित बहुजन आघाड़ी महाराष्ट्र की सभी सीटों पर खड़ा करेगी उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, 24 को नतीजे, आचार संहिता लागू