- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Not Getting date - Regional Labor Commissioner part from Raipur Bilaspur with Nagpur is also charged
मिल रही तारीख: रीजनल लेबर कमिश्नर के पास रायपुर बिलासपुर के अलावा नागपुर का भी चार्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 हजार कर्मचारियों को सेंट्रल लेबल कमिश्नरेट से सुनवाई के लिए मिलने वाली तारीख का इंतजार है। रायपुर में जो रीजनल लेबल कमिश्नर हैं, उनके पास बिलासपुर के अलावा नागपुर का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। रेलवे के कर्मचारियों ने घर भाड़ा भत्ता (एचआरए) नहीं मिलने के विरोध में यूनियन के माध्यम से सेंट्रल लेबर कमिश्नरेट में याचिका दायर की है। पिछली सुनवाई 15 सितंबर को हुई थी, उसके बाद की तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है। सरकारी कर्मचारी अगर शासकीय क्वार्टर में नहीं रहता है, तो उसे सरकार की तरफ से घर भाड़ा भत्ता (एचआरए) मिलता है। एसईसी रेलवे नागपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले कई सालों से घर भाड़ा भत्ता नहीं मिल रहा है। एचआरए को लेकर मंडल रेल प्रबंधक से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई बात नहीं बनी। एचआरए को लेकर कर्मचारियों की तरफ से यूनियन ने सेंट्रल लेबर कमिश्नरेट में मई 2021 में याचिका दायर की। 26 जुलाई को पहली सुनवाई हुई। दूसरी बार 15 सितंबर को सुनवाई हुई। एक महीने के भीतर दूसरी तारीख मिलनी चाहिए, लेकिन रायपुर में पदस्थ रीजनल लेबल कमिश्नर के पास बिलासपुर के अलावा नागपुर का भी अतिरिक्त चार्ज है। हद तो तब हो गई, जब दो महीने बाद भी यहां से तारीख नहीं मिल पा रही है। एक अधिकारी पर तीन जगह की जिम्मेदारी होने से काम का निपटारा समय पर नहीं हो पा रहा है। पौने तीन महीने का समय बीत गया, लेकिन अभी तक तारीख नहीं मिल सकी।
मुख्य उपायुक्त से मिले : समय पर सुनवाई नहीं होने से नाराज यूनियन के पदाधिकारी ने लेबर कमिश्नरेट के उपमुख्य उपायुक्त किशोर मलिक से मुलाकात कर समय पर सुनवाई करने की गुहार लगाई। एक अधिकारी के पास तीन चार्ज होने से समय पर सुनवाई नहीं होने का जवाब मिला। शीघ्र ही नए अधिकारी की नियुक्ति का भरोसा दिया। नए अधिकारी की नियुक्ति के बाद सुनवाई समय पर होने का दावा किया गया।
कर्मचारियों ने जताई नाराजगी
विकास गौर, महासचिव स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के मुताबिक नागपुर जैसे बड़े शहर में लेबर कमिश्नरेट में हर दिन कई मामले आते हैं। नागपुर में लंबे समय से रीजनल लेबर कमिश्नर का पद खाली पड़ा है। इसका सीधा असर सुनवाई पर हो रहा है। दो-दो महीने तक तारीख नहीं मिलती। ऐसे में समय पर इंसाफ मिलना मुश्किल है। रायपुर के अधिकारी के पास बिलासपुर व नागपुर का अतिरिक्त चार्ज है। मुख्य उपायुक्त ने 10 दिन में नए अधिकारी की नियुक्ति का भरोसा दिया है। समय पर सुनवाई नहीं होने से कर्मचारी नाराज हैं। 2 हजार कर्मचारियों को एचआरए नहीं मिल रहा। अधिकारी की कब नियुक्ति होगी आैर कब तक इंतजार करना होगा, यह कहना मुश्किल है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
कई मर्तबा भेजा नोटिस: न्यायालय की अवमानना मामले में महिला को 10 दिन की कैद
मध्यप्रदेश स्टेट डायरेक्टर: आईआईयू यूनिवर्सिटी की मध्यप्रदेश स्टेट डायरेक्टर बनी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा
घोर लापरवाही: न्यायालय में अपना पक्ष रखने भी नहीं पहुंची मनपा
पीएमसी बैंक धोखाधड़ी : राकेश वधावन की जमानत याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
समलैंगिक विवाह पर कोर्ट : हिंदू विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक विवाह का विरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट