मुंबई-पुणे से नागपुर के लिए नहीं मिल रहे यात्री, मध्यरेल्वे ने रद्द की यह ट्रेनें

Not getting passengers for Mumbai-Pune to Nagpur, Madhya Railway canceled these trains
मुंबई-पुणे से नागपुर के लिए नहीं मिल रहे यात्री, मध्यरेल्वे ने रद्द की यह ट्रेनें
मुंबई-पुणे से नागपुर के लिए नहीं मिल रहे यात्री, मध्यरेल्वे ने रद्द की यह ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी की छुट्टियोें के दौरान आम तौर पर मुंबई से नागपुर समेत सभी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में जगह मिलनी मुश्किल हो जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हालात ऐसे हो गए हैं कि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को छोड़कर दूसरी सभी जगहों पर जाने वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में 30 फीसदी भी यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते मुंबई से दूसरे राज्यों और शहरों में जाने वाली कई गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया गया है। जो गाड़ियां रद्द की गईं हैं, उनमें 02189/90 मुंबई-नागपुर स्पेशल गाड़ी भी है। यह गाड़ी 27 अप्रैल से 11 मई तक नहीं चलेगी। इसके अलावा पुणे-नागपुर के बीच चलने वाली 02113/14त्रिसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द कर दिया गया है। आमतौर पर भारी भीड़ वाली मुंबई-पुणे स्पेशल और मुंबई-मनमाड स्पेशल को भी 10 मई तक रद्द कर दिया गया है। मुंबई से लातूर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02207/08, 01411/12 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल, 02111/12 मुंबई अमरावती स्पेशल, 02271/72 मुंबई जालना स्पेशल भी 10 या 11 मई तक रद्द रहेंगी। मध्य रेलवे द्वारा विज्ञप्ति के मुताबिक कम प्रतिसाद के चलते गाड़ियां रद्द करने का फैसला किया गया है।  

Created On :   27 April 2021 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story