आरटीआई की जानकारी नहीं देना लिपिक को पड़ा महंगा, रुकेगी दो वेतन वृद्धि
डिजिटल डेस्क,कटनी। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के के पटेल को सूचना के अधिकार के तहत समय पर जानकारी नहीं देना महंगा पड़ गया। जनपद पंचायत के सीईओ विनोद पांडेय ने सहायक ग्रेड 3 पटेल की लापरवाही कार्य प्रणाली के प्रति पहले उनसे स्पष्टीकरण तलब किया और अब दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि केके पटेल सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत ढीमरखेडा को कर्तव्यों का निर्वहन हेतु प्रभार में डाक शाखा, सूचना अधिकार, मत्स्य विभाग, साहूकारी, गांव की बेटी दायित्व सौंपे गये थे। जिसका निर्वहन विधिवत श्री पटैल के द्वारा नही किया जाता रहा।
सीईओ विनोद पांडेय द्वारा इनके प्रभार की आलमारी का आकस्मिक निरीक्षण 13 जनवरी 22 को किया गया था। जिसमें यह पाया गया था कि द्वारा 28 दिसंबर 2021 को डाक प्राप्त आरटीआई आवेदन को ना तो डाकबुक में चढ़ाया और ना ही संबंधित को तामील की गई। मार्कसुदा डाक लगभग सात-आठ माह की अपने पास अनाधिकृत रूप से रखे हुए थे। जिनका वितरण शाखाओं में नहीं किया गया। जिससे वरिष्ठ कार्यालय द्वारा चाही गई, जानकारी समय पर प्रेषित नहीं की गई, इस संबंध में पटेल को कार्यालीन पत्र के द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया था, जिसका जवाब भी उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिसे लापरवाही, उदासीनता तथा अनुशासनहीनता की श्रेणी मानते हुए दो वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया गया है।
Created On :   22 April 2023 4:32 PM IST