12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल पानी में डूबने पर एमएलबी प्राचार्य को नोटिस

Notice to MLB Principal on bundle of 12th answer books submerged in water
12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल पानी में डूबने पर एमएलबी प्राचार्य को नोटिस
12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल पानी में डूबने पर एमएलबी प्राचार्य को नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के लगभग 500 बंडल पानी में डूबने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने एमएलबी स्कूल की प्राचार्य को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब माँगा  है। यह भी पता चला है कि माशिमं ने एमएलबी स्कूल को वर्ष 2011 में उत्तरपुस्तिकाएँ रखने के लिए 50 रैक दिए थे, इसके बाद भी इन्हें जमीन पर रखा  जा रहा है। शाला प्राचार्य प्रभा मिश्रा का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूल की चारों तरफ की सड़क ऊँची कर दी गई है, इसके कारण स्कूल में बारिश का पानी भर गया। इस संबंध में नगर निगम को कई बार पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात भी पानी भरने पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया था, लेकिन टीम नहीं पहुँची। मंगलवार को माशिमं के संभागीय अधिकारी इब्राहिम नंद ने भी एमएलबी स्कूल का निरीक्षण किया। 


 

Created On :   19 Aug 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story