कुख्यात आरोपी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द

Notorious accused of Akot sent to jail for one year
कुख्यात आरोपी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द
अकोट कुख्यात आरोपी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोट के गवलीपुरा निवासी कुख्यात आरोपी अजय नागोराव वैद्य (48) दर्ज विविध अपराधों की श्रुंखला के चलते जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने इस आरोपी को एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी तथा जिला दंडाधिकारी नीमा अरोरा के पास भेजा था। इस प्रस्ताव पर विचार कर जिलादंडाधिकारी ने अपने स्तर पर इस प्रस्ताव की पड़ताल की कर उक्त आरोपी को एक साल के लिए अकोला कारागृह में स्थानबध्द करने के आदेश सोमवार 25 को जारी किए। जिलादंडाधिकारी के इस आदेश पर अमल किया गया है। आरोपी को अकोला कारागृह में स्थानबध्द करने की कार्यवाही पूरी की गई है। स्थानबध्द किए गए आरोपी पर जबरन चोरी करना, अवैध रूप से शस्त्र रखना, तड़ीपारी के आदेश का उल्लंघन करना, रंगदारी करना, लोगों का रास्ता रोक कर उन्हें गाली गलोज कर मारपीट करना जैसे अपराधों की लंबी फेहरिश्त दर्ज है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद भी वह अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा था। लिहाजा उसके खिलाफ गंभीर घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए उसे एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द करने का प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तुत किया। आदेश जारी होने के बाद आरोपी पर इसका अमल किया गया है।

इनका रहा सहभाग

कुख्यात अपराधी के कारनामों को नियंत्रण में रखने के लिए उसे जेल में स्थानबध्द करने की इस प्रक्रिया में जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, सहायक पुलिस अधीक्षक अकोट उपविभाग, लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, हेड कान्स्टेबल मंगेश महल्ले, अकोट शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रकाश अहिरे तथा पुलिस कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किए। ज्ञात हो कि जुलाई 2020 से लेकर जुलाई 2022 तक कुल 72 अपराधी या अपराधी प्रवृत्तियों वाले कुख्यात आरोपियों को जेल में स्थानबध्द किया गया है।

Created On :   26 July 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story