दो राज्यों की पुलिस की नींद उड़ानेवाला कुख्यात चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा. लगभग 50 से अधिक स्थानों पर चोरी करने वाले जमानत पर छूटे कुख्यात बदमाश को पालांदुर पुलिस व स्थानीय अपराध ने मिलकर कारधा ग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन लाख 75 हजार रुपए का सोना, दो दोपहिया, मोबाइल सहित कुल चार लाख 19 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस मुख्यालय के हॉल में गुरुवार सुबह 11 बजे आयोजित पत्र-परिषद में जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे ने यह जानकारी दी। आरोपी का नाम मोहाड़ी ग्राम के तिलक वार्ड निवासी प्रवीण अशोक डेकाटे (27) बताया जा रहा है। आरोपी फिलहाल नागपुर के बेसा में निवास करता था। 27 नवंबर 2022 को पालांदुर पुलिस थाने के तहत आने वाले बंद मकान में चोरी की घटना हुई थी। घटना की जांच पालांदुर पुलिस तथा स्थानीय अपराध शाखा मिलकर कर रही थी। जिस सफाई के साथ चोरी की गई थी, उससे यह स्पष्ट हो रहा था कि यह किसी कुख्यात आरोपी का काम है। जिला पुलिस अधीक्षक मतानी ने इसकी जांच पालांदुर पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी। इससे पूर्व लगभग पचास स्थानों पर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी प्रवीण अशोक डेकाटे पर शक की सुई रुकी। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे कारधा से हिरासत में लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने कारधा में चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने उसके पास से दो लाख 50 हजार रुपए का 48 ग्राम सोना, पांच ग्राम का छोटा सोना, 20 ग्राम सोना इस तरह से लगभग तीन लाख 75 हजार रुपए के आभूषण जब्त किए। साथ ही उसके पास से एक विवो मोबाइल तथा दो दोपहिया इस प्रकार कुल चार लाख 19 हजार रुपए का माल जब्त किया।
कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, सहायक पुलिस अधीक्षक वीरसेन चहांदे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रीति, सतीश देशमुख, रमेश बेदरकर, शैलेश बेदरकर, ईश्वर दत्ता मडावी, पंकज भित्रे, अन्ना तिवाडे, सुनील ठवकर, योगेश पेठे, कौशिक गजभिए, सुमेध रामटेके, नावेद पठाण ने की।
27 वर्षीय कुख्यात आरोपी प्रवीण डेकाटे ने अलग-अलग शहरों में चोरी को अंजाम दिया। आरोपी ने भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, नागपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव तथा डोंगरगढ़ पुलिस थाने के तहत चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। प्रवीण डेकाटे ने भंडारा जिले में पालांदुर, वरठी, पवनी, गोबरवाही, कारधा, भंडारा पुलिस थाने के तहत चोरी की है।
Created On :   6 Jan 2023 8:00 PM IST