अब महाराष्ट्र में पांच दिन वर्किंग डे, रोज बस 45 मिनट अधिक करना होगा काम

Now 5 days of working day in Maharashtra, 45 minutes more everyday
अब महाराष्ट्र में पांच दिन वर्किंग डे, रोज बस 45 मिनट अधिक करना होगा काम
अब महाराष्ट्र में पांच दिन वर्किंग डे, रोज बस 45 मिनट अधिक करना होगा काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अब पांच दिन ही कामकाज होगा। इसके ऐवज में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रति दिन 45 मिनट अधिक काम करना पड़ेगा। यह फैसला 29 फरवरी से लागू होगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के सरकारी कार्यालयों के लिए पांच दिन का सप्ताह लागू करने का फैसला किया। राजस्थान, बिहार, पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में भी पांच दिवस कार्य सप्ताह लागू किया गया है। इससे केंद्र सरकार की तरह अब राज्य के सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। 

Created On :   12 Feb 2020 2:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story