अब पौने दो करोड़ की लागत से किया जाएगा नए सीमेंट रोड का निर्माण

Now a new cement road will be constructed at a cost of 1.25 crores
अब पौने दो करोड़ की लागत से किया जाएगा नए सीमेंट रोड का निर्माण
वर्धा अब पौने दो करोड़ की लागत से किया जाएगा नए सीमेंट रोड का निर्माण

डिजिटल डेस्क, संजयकुमार ओझा, वर्धा। नगर परिषद प्रशासन व लोक निर्माण विभाग सरकारी निधि का दुरुपयोग करते नजर आ रहा है। रामनगर के गजानन साइकिल स्टोर्स से पैंथर चौक तक 14 माह पहले 55 लाख की लागत से डामर की सड़क बनाई गई थी। ठेकेदार को अब तक अाधा ही भुगतान मिला हैै। अब इस सड़क को फोड़कर लोक निर्माण विभाग 1 करोड़ 75 लाख रुपए लागत से सीमेंट की सड़क बनाएगा। आश्चर्य है कि जनप्रतिनिधि भी इस बेतुके निर्णय का समर्थन कर रहे हैं। रामनगर के गजानन साइकिल स्टोर्स से पैंथर चौक तक का 1050 मीटर की सड़क डेढ़ वर्ष पहले खराब हो गई थी। इस कारण वर्धा नगर परिषद प्रशासन ने सड़क अनुदान निधि से 55 लाख का डामरीकरण का टेंडर निकाला।   ठेकेदार पी.एच. खंडेलवाल ने इस मार्ग का ठेका लेकर सड़क पर डामर बिछा दिया। इस डामरीकरण मार्ग का डीएलपी (डीफेक्ट लायबिलीटी पीरियड)  खत्म नहीं हुआ है। बावजूद वर्धा नगर परिषद के निर्माणकार्य विभाग ने कैसे मार्ग बनाने की अनुमति दे दी यह सवाल निर्माण हो गया है। वर्धा नगर परिषद प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को आधा बिल का भुगतान कर दिया है। यह मार्ग पूरी तरह से सही सलामत है। बावजूद लोक निर्माण विभाग कार्यालय द्वारा मार्ग का मेजरमेंट  लेकर 1 करोड 75 लाख रुपए की लागत का काम समाचार पत्र में विज्ञापन देकर टेंडर बुलाया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर निकालने बाकी है।  

इस मार्ग का टेंडर बुलवाया है

महेश माथुरकर, उपविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के मुताबिक रामनगर के गजानन साइकिल स्टोर्स से पैंथर  चौक तक मार्ग का सीमेंटीकरण करने के लिए टेंडर बुलवाया गया है।

हमने ही अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया है
 

अभिषेक गोतरकर, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग के मुताबिक रामनगर के गजानन साइकिल स्टोर्स से पैंथर चौक तक मार्ग के डामरीकरण करने वाले ठेकेदार का कुछ भुगतान किया है। शेष राशि बाकी है। इस मार्ग का सीमेंटीकरण करने के लिए हमने ही एनओसी दी है। 

धूल के कारण किया था डामरीकरण

संतोषसिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद के मुताबिक इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्‌ढे पड़ गए थे। मार्ग पर एसटी डिपो होने के कारण धूल उड़ रही थी, जिसके कारण मार्ग परिसर में रहनेवाले नागरिकों को होनवाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए काम करना आवश्यक था। इस कारण कुछ समय के लिए यह डामरीकरण किया गया। मार्ग का सिमेंटीकरण करना भी अब आवश्यक हो गया है।

महज कोट किया गया था

प्रतिभा बुर्ले, पूर्व पार्षद, भाजपा के मुताबिक इस मार्ग पर एसटी महामंडल का बस डिपो है। इस कारण दिनभर बसों का आवागमन जारी रहता है। मार्ग पर बड़े पैमाने पर गड्ढे पड़ गए थे। लेकिन सरकार ने निधि नहीं दी थी। बसों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। साथ ही उड़ती धूल से लोग परेशान थे। इस कारण डामर का कोट डालकर दुरुस्ती की गयी। एक बारिश मार्ग से गुजर गयी है। इस कारण यह मार्ग आगामी बरसात में उखड़ेगा।  अब निधि आई है, जिससे सीमेंटीकरण किया जाएगा।

 


 

 

Created On :   8 Feb 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story