अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी ई- संजीवनी ओपीडी सेवा 

Now e-Sanjeevani OPD service will be available on mobile app
अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी ई- संजीवनी ओपीडी सेवा 
अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी ई- संजीवनी ओपीडी सेवा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की ई- संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ अब मोबाइल एप के जरिए भी लिया जा सकेगा। ई- संजीवनी ओपीडी मोबाइल एप पर शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मोबाइल एप पर ओपीडी सेवा शुरू होने से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो सेवा देने वाले डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। टोपे ने बताया कि कोरोना संकट के कारण निजी अस्पतालों के बंद होने के चलते लोगों को चिकित्सा सलाह, स्वास्थ्य जांच के लिए ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का मोबाइल एप बनाया गया है। एंड्राइड आधारित इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। अभी तक ऑनलाइन ई- संजीवनी ओपीडी सेवा केवल कम्प्यूटर के जरिए ली जा सकती थी, लेकिन मोबाइल एप सेवा शुरू होने से काफी लोग इसका लाभ ले सकेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त उपक्रम में ऑनलाइन ओपीडी सेवा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक शुरू दी जाती है। इस सेवा के लिए मरीजों को फीस नहीं ली जाती है। रविवार को यह सेवा नहीं दी जाती है।

टोपे ने बताया कि अप्रैल महीने में पायल प्रोजेक्ट के रूप में शुरू सेवा का अभी तक 1600 मरीजों ने इस सेवा का लाभ लिया है। इस सेवा का वेबसाइट www.esanjeevaniopd.in पर भी ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है। ऑनलाइन सेवा के लिए मोबाइल नंबर पंजीयन कराने पर मरीज को ओटीपी दिया जाएगा। इसके बाद मरीज को पंजीयन आवेदन भरना पड़ेगा। बाद में टोकन मांगने के बाद मरीज को बीमारी से संबंधित कुछ कागजात और रिपोर्ट अपलोड करना होगा। फिर एसएमएस के माध्यम से पहचना क्रमांक और टोकन दिया जाएगा। जिसके बाद लॉग इन के लिए एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन आएगा। मरीज पहचान क्रमांक के आधार पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद डॉक्टरों से चर्चा के आधार पर दवा के लिए ई-पर्ची मिलेगी। 

 

Created On :   26 Jun 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story