अब किसान सीधे अंतराष्ट्रीय बाजार में बेच सकेंगे कपास, सात समुंदर पार से व्यापार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. किसानों की मेहनत रंग ला रही है। अब सफेद सोना के नाम से मशहूर कपास के अच्छे दिन आने शुरू हो गए हैं। किसानों का कपास अब विदेशों में सात समंदर पार पहुंचेगा। अच्छे दाम मिले तथा इसका विदेशों में निर्यात हो इसके लिए विश्व बैंक सहायित मा. बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय व ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) प्रकल्प अंतर्गत उपप्रकल्प स्मार्ट कॉटन, महाकॉट योजना अंतर्गत ‘एक गांव एक वाण’ इस तर्ज पर एक गांव में एक ही प्रकार का कपास उत्पादित किया जाएगा। अच्छा और साफ कपास का निर्माण करने तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है।
इसमें मौजा चालबर्डी (कोंढा) के जय किसान पुरुष बचत समूह केे किसानों ने अदिती कॉटन इंडस्ट्रीज टाकली में जिनिंग प्रोसेसिंग के लिए कपास संकलन की शुरुआत कर दी है। पहले कपास का संकलन कर उस पर जिनिंग प्रेसिंग कर ऑनलाइन प्रणाली द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा के लिए रखा जाएगा।किसानों को स्वयं का कपास का मूल्यवर्धन कर अंंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारकर बिक्री करने का अवसर स्मार्ट कॉटन महाकॉट उपप्रकल्प के माध्यम से किसानों को उपलब्ध हुआ है।
भद्रावती के तहसील कृषि अधिकारी द्वारा चलाए गए इस उपक्रम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता का कपास उत्पादित कर स्वयं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने का अवसर उपलब्ध हो रहा है। कपास संकलन की शुुरुआत कर दी गई है। इस अवसर पर कृषि उपसंचालक, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय चंद्रपुर के आर.जे मनोहरे के हाथों उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उपविभागीय कृषि अधिकारी चंद्रकांत ठाकरे, भद्रावती तहसील कृषि अधिकारी मोहिनी जाधव, मंडल कृषि अधिकारी भरडे, मंडल कृषि अधिकारी चंदनखेडा वी.जे. चवले, कृषि अधिकारी भद्रावती यू. बी झाडे, मल्टीटास्किंग ग्रेडर पी.एम ठेंगणे, गिरीश भोंबे, सुभाष बाहे, दीपक गौरकर, श्रीकांत चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक विजय कवाडे, एम.एन ताजने, आत्मा योजना के सहायक तंत्रज्ञान प्रबंधक सुधीर हिवसे, गटप्रवर्तक किशोर उपरे सहित किसान पुरुष बचत समूह चालबर्डी (कोंढा) के सभी किसान सदस्य व तहसील के किसान संदिप एकरे, नरेंद्र जीवतोडे, सुधाकर जीवतोडे, केशव ढेंगले, विलास सातपुते, सुनील तेलंग, धनराज आसेकर, प्रकाश उमरे, महेश झाडे, पंढरी नागपुरे, संजय किन्हाके, हेमंत बोबडे, आनंदराव देहारकर, आशीष एकरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   11 Jan 2023 8:32 PM IST