अब किसानों को SMS से मिलेगी बिजली आपूर्ति की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषी पंप की बिजली कनेक्शन (जोड़ने) के लिए जिन ढाई लाख किसानों ने पैसे भरे हैं उन्हें जल्द ही उच्चदाब बिजली वितरण प्रणाली से जोड़ा जाएगा। साथ ही महावितरण ने किसानों से अपील की है कि वे उसके पास अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं जिससे बिजली से जुड़ी सभी जानकारियां उन्हें एसएमएस के जरिए भेजी जा सकें।
महावितरण के अधिकारियों के मुताबिक अब तक 1 लाख 65 हजार 456 किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा चुके हैं जबकि 83 हजार 902 किसानों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। सरकारी बिजली कंपनी महावितरण सभी प्रकार के ग्राहकों को नए बिजली कनेक्शन, मौजूदा स्थिति, बिजली बिल, बिजली कटने की सूचना, मीटर रीडिंग की जानकारी ग्राहकों को एसएमएस से भेजेगी। कृषि पंपों को उच्चदाब बिजली वितरण प्रणाली से जोड़ने की प्रक्रिया के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। किसानों को इससे जुड़ी सारी जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी। जिन किसानों ने मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है वे महाविरतण मोबाइल ऐप या टोल फ्री नंबर 1800-102-3435 व 1800-233-3435 अथवा 1912 नंबर पर डॉयल कर मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं।
फिलहाल राज्य में पुरानी प्रचलित पद्धति के मुताबिक 40 लाख 68 हजार 220 कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। इसके तहत एक ट्रांसफार्मर से 15-20 कृषिपंप कनेक्शन दिया जाता है, इससे कृषि पंपों को कम दबाव से बिजली मिलती है। बदलाव से बिजली से होने वाले हादसे, बिजली चोरी में भी कमी आएगी साथ ही तकनीकी गड़बड़ियों के चलते बिजली की कटौती में भी कमी आएगी।
Created On :   21 Jun 2018 9:32 PM IST