- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अब घटनास्थल पर ही दर्ज होगी एफआईआर
अब घटनास्थल पर ही दर्ज होगी एफआईआर
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विलंब से हो रहे कामों में पारदर्शकता लाने और मामले शीघ्र गति से निपटाने के लिए पुलिस विभाग व्दारा ‘पुलिस आपके व्दार’ उपक्रम को जिले के थानों में शुरू किया गया है। जिसमें अर्जुनी मोरगांव, गोंदिया, आमगांव और गंगाझरी थाने का समावेश हैं। इस उपक्रम से समय की बचत, नागरिकों के मन का डर, घटनास्थल पर तुरंत एफआईआर और बयान दर्ज कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का उपक्रम चलाया जा रहा है। ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने बुधवार 7 सितंबर को शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्र परिषद में दी। इस समय पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, यातायात पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक पानसरे ने बताया कि कर्मियों के पास घटनास्थल पर लैपटॉप एवं प्रिंटर रहेंगे। घटनास्थल का निरीक्षण, शूटिंग, एफआईआर, बयान पक्षो के समक्ष तुरंत दर्ज किये जायेंगे। उपक्रम का मुख्य उद्देश्य आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाना है। अनेक मामले लेटलतीफी के चलते देरी से दर्ज होने से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता। कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज करवाने पीड़ित परिवारों को घंटो इंतजार करना पड़ता है तो अनेक मामले लेटलतीफी से दर्ज होने से अपराधी निर्दोश बरी हो जाते हैं। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए वर्ष 2021-2022 कालावधि दौरान जिला नियोजन समिति व्दारा जिला पुलिस दल के लिए प्राप्त निधि से 37 लैपटॉप व 21 प्रिंटर्स खरीदी किए गए। जिन्हे जिले के थानों में भिजवाया गया है। पुलिस कर्मियों व्दारा एफआईआर, बयान की वीडियो रिकार्डिंग कर तुरंत मेल व्दारा वरिष्ठों को भेजा जाएगा। इस उपक्रम से अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नागरिकों के मन से भय निकाल कर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि लैपटॉप व्दारा दर्ज एफआईआर कॉफी प्रिंटर से निकाली जायेगी। उस पर पीड़ितों के हस्ताक्षर एवं बयान दर्ज किये जायेंगे। जिले के दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्रों में सुविधाओं का अभाव बना रहने से कर्मियों को कोसों दूर घटनास्थल पर जाना होता है। अनेक मामलों में कर्मियों को रात मौके पर गुजारनी होती है। इस उपक्रम से ज्येष्ठ नागरिक, वृध्द, शारीरिक तौर पर कमजोर, दुष्कर्म पीड़ित, पोक्सो मामले के पीडि़त, फरियादी बीमार रहने या अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती रहने पर शिकायतों को तुरंत दर्ज किया जाएगा। फोन कॉल सुविधा के तहत तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचने की बात कही गई है।
जिले के चार थानों में चलाया जा रहा उपक्रम
जिन शिकायतकर्ताओं के मन में पुलिस का डर बना रहता है। जिन्हे पुलिस स्टेशन में जाने संकोच होता है। उन शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को दर्ज करवाने, पुलिस स्टेशन की दूरी को कम करने, 15 वर्ष से कम आयु के गवाह एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के गवाहोंं के बयानों को दर्ज किया जायेगा। जिसमें महिला गवाह के बयान, मानसिक एवं शारीरिक तौर से कमजोर, विकलांग पीड़ितों का ख्याल रखते हुए पुलिस विभाग व्दारा उपक्रम को गोंदिया शहर, आमगांव, अर्जुनी मोरगांव और रावणवाड़ी इन जिले के चार थानों में चलाया गया है। उपक्रम सफल होने के साथ ही जिले के अन्य थानों में उपक्रम को चलाया जाएगा।
Created On :   8 Sept 2022 8:09 PM IST