अब ट्रेन लेट होने पर मोबाइल नंबर में मिलेगी जानकारी

Now information of train will be give in mobile number of traveler
अब ट्रेन लेट होने पर मोबाइल नंबर में मिलेगी जानकारी
अब ट्रेन लेट होने पर मोबाइल नंबर में मिलेगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय रेलवे की ओर से हर बार ठंड में कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द की जाती हैं। साथ ही कई बार ट्रेनें लेट भी हो जाती हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानियां होती हैं। हर बार रेलवे ठंड और कोहरे के आगे हार जाता है। इस बार रेलवे ने ठंड और कोहरे से निपटने के लिए पहले से ही कमर कस ली है। इसमें सभी तरह की सावधानियां और अतिरिक्त मैनपॉवर से इससे पूरी तरह निपटने की तैयारी कर ली है। हालांकि ज्यादा कोहरा होने की स्थिति में ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है। इसके लिए नागपुर डिविजन में भी तैयारी कर ली गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने "भारतीय रेल है तैयार, अबकी बार कोहरे पर वार" वीडियो इस टाइटल से पाेस्ट भी किया है।

खास फॉग सेफ्टी डिवाइस भी

भारतीय रेलवे ने कोहरे से निपटने और यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं। जिसमें निश्चित समय से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर यात्री के मोबाइल नंबर पर जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेन की सही लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय भी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। दुर्घटनाओं से बचने और अनहोनी को टालने के लिए सर्दी में रात 11 से सुबह 7 बतजे तक खास पेट्रोलिंग व्यवस्था भी की गई है। कंट्रोल की जानकारी लोको पायलट तक जल्दी पहुंच सके, इसके लिए खास फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगाया गया है। नागपुर डिविजन में कोहरे की समस्या कम है फिर भी सभी तरह की सावधानी बरतना शुरू हो गया है। इसके लिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के लिए रोज सेमिनार और वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है, जहां पर उन्हें कंट्रोल से कम्यूनिकेट कर कैसे नियंत्रण करना है इसकी जानकारी और जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

वर्कशॉप और सेमिनार से ट्रेनिंग

सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. जी. राव के मुताबिक नागपुर डिविजन में कोहरे से इतनी परेशानी नहीं होती फिर भी लगातार पायलट और लोको पायलट के लिए सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित कर ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 

 

मालदा-सूरत-मालदा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्थायी कोच

इसके अलावा यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाडियों में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान किया जा रहा है। इसी क्रम में गाडी संख्या 13425/13426 मालदा-सूरत-मालदा साप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा स्थायी रुप से दी जा रही है। इस अतिरिक्त कोच की सुविधा यात्रियों को गाडी संख्या 13425 मालदा-सूरत में 7 दिसंबर से और गाडी संख्या 13426 सूरत-मालदा में 9 दिसंबर से प्राप्त होगी।

टिकट चेंकिंग अभियान में एक दिन में वसूले 3.70 लाख

14 नवंबर को गोंदिया स्टेशन में फाॅरट्रेस चेक व तुमसर रोड स्टेशन पर कैंपकोर्ट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक दिन में 1212 मामलों से 3,70,825 रुपये दंड स्वरूप वसूले गए। इन दोनों अभियानो के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 272 मामलों से 1,36,290 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, वहीं अनियमित टिकट के 410 मामलों से 1,81,835 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ, बिना माल बुक लगेज के 530 मामलों से 52,700 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग अभियान में 30 रेल गाड़ियों में जांच की गई।

Created On :   18 Nov 2019 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story