अब कन्हान लाइन में बड़ा लीकेज, 22 को शटडाउन सतरंजीपुरा, आशीनगर में जलापूर्ति होगी बाधित

Now major leakage in Kanhan line, water supply will be interrupted
अब कन्हान लाइन में बड़ा लीकेज, 22 को शटडाउन सतरंजीपुरा, आशीनगर में जलापूर्ति होगी बाधित
अब कन्हान लाइन में बड़ा लीकेज, 22 को शटडाउन सतरंजीपुरा, आशीनगर में जलापूर्ति होगी बाधित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेंच लाइन के बाद अब कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र से नागपुर आने वाली पाइपलाइन में बड़ा लीकेज सामने आया है। केंद्र से आने वाली 900 एमएम व्यास के फीडर मेन पर बिनाकी 400 एमएम की पाइपलाइन में यह लीकेज है। लीकेज के कारण बड़े पैमाने पर पानी की बर्बादी हो रही है। इसकी वजह से मरम्मत का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मनपा ओसीडब्ल्यू ने 22 जनवरी को रात 10 बजे से 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक करीब 12 घंटे के शटडाउन का निर्णय लिया है। इस कार्य के कारण आशीनगर और सतरंजीपुरा जोन के 15 टंकियों की जलापूर्ति प्रभावित होगी।

प्रभावित इलाके...

सतरंजीपुरा जोन

बस्तरवारी पानी टंकी-1: लालगंज, तेलीपुरा पेवथा, झाड़े चौक, नारायणपेठ, प्रेम नगर, बस्तरवारी, बैरागीपुरा, कैमीबाग, श्रीराम वाडी, गोंडपुरा, सुदर्शन कॉलोनी, पहाड़पुरा

- बस्तरवारी पानी टंकी-2: जोशीपुरा, आनंदनगर, मेहंदीबाग कॉलोनी, पोला मैदान, जामदारवाडी, वृंदावन नगर, बापू अणे नगर, कुंदनलाल गुप्ता नगर, नूरी चौक, इंदिरा नगर, बोहरा कब्रस्तान, कांजी हाऊस, रानी दुर्गावती नगर, जय भोले नगर

- बस्तरवारी पानी टंकी-2बी: बांगलादेश, नाईक तलाव, संभाजी कासार चौक, मुसलमानपुरा, बैरागीपुरा, उमाठेवाडी, वसूलेवाडी, चंद्रभागा नगर, तांडापेठ, विणकर कॉलोनी, मोचीपुरा, लाल दरवाजा

- जीएच वाहन स्थल : वाहन स्थल, बारसेनगर, शोभाखेत, गोंडपुरा, कुऱ्हाडकरपेठ, घसारीपुरा, लष्करीबाग, नवा नकाशा, ज्योति नगर

आशीनगर जोन

-बिनाकी 1 : हमीद नगर, योगी अरविंद नगर, सरोदाबाग, संजीवनी क्वार्टर, संघर्ष नगर, पांडे बस्ती, मेहबूबपुरा, भंसले बस्ती (शिवाजी चौक), प्रवेश नगर, संगम नगर, गरीब नवाज नगर, शिवशक्ती नगर, यशोधरा नगर, पवन नगर

-बिनाकी 2 : यादव नगर, एकता कॉलोनी, बंदे नवाज नगर, सुदाम नगर, स्वीपर कॉलोनी,

- बिनाकी विस्तारित: यशोदीप कॉलोनी, महेंद्र नगर, पचकुवा, वीरचक्र सोसायटी, फारुख नगर, खंते नगर, वैशाली नगर, बाबा बुधाजी नगर,

- इंदोरा 2 : मुकुंद नगर, नई बस्ती, हबीब नगर, देवी नगर, टेका, सिद्धार्थ नगर, बालाभाऊपेठ, गुरुनानकपुरा, अशोक नगर, वैशाली नगर, ताज नगर, बुद्ध नगर, आशी नगर

- इंदोरा 1 : चौकस कॉलोनी, आंबेडकर कॉलोनी, ठवरे नगर, माया नगर, विद्या नगर

 

 

Created On :   22 Jan 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story