- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- शहर में अब ऑड-इवन पार्किंग व्यवस्था
शहर में अब ऑड-इवन पार्किंग व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर में आवागमन एवं पार्किंग की समस्या दिनोंदिन विकराल रूप लेती जा रही हैं। यातायात की गंभीर समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने सोमवार, 22 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कर शहर में ऑड-इवन पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जो तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। दोपहिया वाहनों के लिए अब गांधी प्रतिमा से गोरेलाल चौक, गोरेलाल चौक से श्रीटॉकिज चौक, ट्रीगर स्टूडियो दुकान से कोलका्ता सेल, नागपुरे मेडिकल से ताज दरबार होटल लंैड, खोजा मस्जिद से आजाद लाइब्रेरी, गांधी प्रतिमा चौक से शिवसेना कार्यालय चौक, दुर्गा चौक से कुड़वा लाइन, अग्रसेन भवन से अग्रसेन द्वार, बर्तन लाइन, गोंदिया रेलवे स्टेशन से खालसा बैग सेंटर, न्यू वेरायटी स्टोर्स से गुजराती समाजवाड़ी रोड़ में अब सम तारीखों को पूर्व की ओर एवं विषम तारीखों को पश्चिम की ओर पार्किंग की जाएगी। उसी प्रकार गोरेलाल चौक से खोजा मस्जिद, गोरेलाल चौक से दुर्गा चौक, शिव मंदिर से कुड़वा लाइन, गांधी प्रतिमा चौक से भवानी चौक, सलीम किराणा से शारदा मेडिकल गंज वार्ड आदि मार्गों पर सम तारीखों को उत्तर दिशा की ओर तथा विषम तारीखों को दक्षिण दिशा की ओर पार्किंग की जाएगी। लोहा लाइन में कृष्णा रेडीमेड से मनुजा कटलरी तक मार्ग के दोनों ओर पार्किंग की जा सकेगी।
उसी प्रकार दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों के लिए दुर्गा चौक से चांदनी चौक, चांदनी चौक से बालाजी ट्रांसपोर्ट, मेठाराम स्विट मार्ट से पानी टंकी, एवं बापूजी व्यायामशाला चौक से बावली चौक तक के मार्ग पर सम तारीखों को पूर्व की ओर एवं विषम तारीखों को पश्चिम की ओर पार्किंग की जाएगी। दुपहिया एवं चौपहिया वाहन के लिए कुछ मार्गों पर वन साईड पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक तक पश्चिम की ओर पार्किंग की जाएगी। डा. आंबेडकर चौक से नेहरू चौक तक पश्चिम की ओर पार्किंग की जाएगी।
पुलिस स्टेशन गोंदिया शहर के पास साई मेडिकल से मां भवानी रेडीमेट दुकान तक सड़क के उत्तर दिशा में पार्किंग की जाएगी। स्टेडिमय के आस-पास के मार्ग पर दुकानों की ओर की दिशा में पार्किंग होगी। कृष्णा इलेक्ट्रानिक बजाज चौक से साई इलेक्ट्रिकल दुकान मार्ग पर सड़क की पश्चिम की ओर पार्किंग रहेगी। फुलचूर नाका से चुलोद नदी पुल तक उत्तर की ओर पार्किंग रहेगी। पाल चौक से डी.बी. साईंस कॉलेज मार्ग पर सड़क के पश्चिम की ओर पार्किंग की जाएगी। उसी प्रकार गांधी प्रतिमा चौक से जयस्तंभ चौक मार्ग, जयस्तंभ चौक से फुलचूर नाका, मोदी पेट्रोल पंप से पानी टंकी चौक, पाल चौक से गुजराती स्कूल, बंगाली स्कूल मार्ग पर दोनों ओर दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी।
Created On :   23 Aug 2022 7:06 PM IST