पुलिस के साथ अब एक्शन मोड पर गांव के शराब बंदी महिला मंडल

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले में नए पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालते ही धड़ल्ले से शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई का दौर जारी है। इस कारण समीपस्थ गांव सेलू काटे में शराबबंदी महिला मंडल ने गांव में अवैध रूप से बेची जा रही देशी शराब के अड्डों पर छापा मारकर हजारों रुपए की देशी शराब जब्त की। कार्रवाई को देख आरोपी शुभम कुमरे और आकाश ताजने निवासी सेलू काटे मौके से फरार हो गए। उक्त कार्रवाई शराब बंदी महिला मंडल के साथ गांव के पुलिस पटेल ने मंगलवार 31 जनवरी की सुबह की। जानकारी के अनुसार, गांव की शराब बंदी महिला मंडल को गांव में उक्त आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली।
इस बात की जानकारी महिलाओं ने पुलिस पटेल सचिन वाघमारे को दी। इसके पश्चात शराब बंदी महिला मंडल की रेखा भोयर, तुलसा आत्राम, नलू मसराम, कला करवाते, रजनी पाटकरकर, मीना कोलके, कल्पना मस्राम ने पुलिस पटेल के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान हजारों रुपए की देशी शराब पकड़ी गई। इस संदर्भ में महिलाओं ने पुलिस पटेल के माध्यम से सावंगी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए माल को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच सावंगी पुलिस कर रही है।
अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए 6 जुआरी
जिले के आर्वी, सेवाग्राम पुलिस थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हजारों रुपए का माल जब्त किया गया। आर्वी पुलिस ने मारोती वार्ड निवासी शरद महादेव पवार (26) के यहां छापा मारकर सट्टा पट्टी की सामग्री व नकद 340 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई पंचवटी आर्वी में की गई। इस कार्रवाई में 450 रुपए का माल जब्त किया गया। तीसरी कार्रवाई महाराना प्रताप वार्ड में की गई। इसमें 470 रुपए का माल जब्त किया गया। चौथी कार्रवाई आर्वी में हुई। यहां शेख आरीफ शेख नबी (48) तथा प्रशांत उर्फ लल्ला महाजन को गिरफ्तार कर 3960 रुपए का माल जब्त किया। वहीं सेेवाग्राम पुलिस ने एलआईसी कॉलोनी साटोड़ा निवासी चंद्रशेेखर बापूराव थुल (49) पर कार्रवाई करते हुए 14 हजार 160 रुपए का माल जब्त किया।
Created On :   1 Feb 2023 6:34 PM IST