अब मेकोसाबाग की पुलिया पर युवक का मांजे से गला कटा, बाल-बाल बचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझरी से घर जा रहे एक युवक का शनिवार की शाम में मेकोसाबाग रेलवे पुलिया पर नायलॉन मांजा गले में फंसने से गला कट गया। घटना के बाद लोगों की मदद से घायल महेश रामटेके कस्तूरबानगर निवासी को अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 6.22 बजे स्कूटी (एमएच 31 बीएस-247) पर अंबाझरी से कस्तूरबानगर में महेश रामटेके घर जा रहा था। मेकोसाबाग रेलवे पुलिया से कड़बी चौक की ओर जाते समय नायलॉन मांजा से गला कट गया। इस दौरान उनके गले से खून बहने लगा। नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। नागरिकों ने पहले उसे अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को ही जरीपटका पुलिस ने 19 पतंगबाजों को हिरासत में लिया और उन्हें सूचना पत्र देकर छोड़ा था। पतंगबाज आखिर पतंगबाजी से बाज क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्हें किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर पुलिस को उनके खिलाफ ठोस कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है। नागरिकों की मांग है कि ऐसे पतंगबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   29 Jan 2023 7:55 PM IST