स्टेशन पर बनेंगे अब पे-एंड यूज टॉयलेट, गंदगी से मिलेगी निजात 

Now pay-and-use toilets will be built at the station, will get rid of dirt
स्टेशन पर बनेंगे अब पे-एंड यूज टॉयलेट, गंदगी से मिलेगी निजात 
नागपुर स्टेशन पर बनेंगे अब पे-एंड यूज टॉयलेट, गंदगी से मिलेगी निजात 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जल्द ही नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पे-एंड-यूज टॉयलेट की सुविधा मिलेगी। पश्चिम द्वार पर 2 व पूर्वी द्वार पर 2 की व्यवस्था जल्द की जाने वाली है। रेलवे ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसे निजी ठेकेदार द्वारा बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को साफ-सुथरे टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध होगी। 

24 घंटे तैनात रहेगा कर्मचारी

नागपुर स्टेशन पर भले ही तीन जगह शौचालय बने हैं, लेकिन यहां हर वक्त गंदगी का आलम रहता है, जिसका कारण साफ-सफाई का अभाव होता है। रेलवे की ओर से दिए गए ठेके के अनुसार शौचालय की सफाई दिन में दो बार ही होती है। ऐसे में दिनभर यात्रियों का आना-जाना लगा रहने से गंदगी बढ़ जाती है। यही नहीं कई बार रात के समय कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां से नल आदि चुरा लेते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान 2 महीने तक शौचालय साफ ही नहीं किए गए थे। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब इन समस्याओं से निजात पाने के लिए रेलवे ने पे-एंड-यूज टॉयलेट बनाने की ओर कदम उठाया है। यहां 24 घंटे एक व्यक्ति तैनात रहेगा। जो यात्रियों से पैसे लेने के बाद जिम्मेदारी से सफाई भी करेगा।

Created On :   10 July 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story