अब बाल ठाकरे की ऑइल पेंटिंग को लेकर शुरु हुई राजनीति, अभी तक पुरा नहीं हुआ है कार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानभवन के सेंट्रल हॉल में लगाए जाने वाले शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के ऑइल पेंटिंग के निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है।तैलचित्रका स्वरूप अभी अंतिम नहीं किया गया है।बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने यह स्पष्ट किया है। दर असल रायगड के अलीबाग की कलाकार चंद्रकला कदम ने बालासाहेब का एक तैलचित्रतैयार किया है। जिसकी तस्वीर सामने आने के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट केनेताओं की ओर से कहा गया कि बालासाहेब का तैलचित्र और बेहतर बनाया जा सकता था।
इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि चित्रकारों से बालासाहेब के तैलचित्र का नमूना और राय मंगाई जा रही है। इसके बाद तैलचित्र के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। विधानभवन के सेंट्रल हॉल में ठाकरे की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को तैलचित्र लगाया जाएगा। इस बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि बालासाहेब का तैलचित्र लगाने का श्रेय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नहीं मिल सके, इसके लिए उद्धव ठाकरे गुट की ओर से तैलचित्र को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। तैलचित्र में कोई खामी होगी तो उसको भी दूर कर लिया जाएगा। लेकिन मेरा सवाल है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बालासाहेब का तैलचित्र क्यों नहीं लग पाया था?
Created On :   11 Jan 2023 10:00 PM IST