अब रेल गाड़ियों में लगेंगे अस्थायी अतिरिक्त कोच, गोंदिया-भंडारा- बालाघाट जिले के यात्रियों को होगी सुविधा 

Now temporary additional coaches will be installed in trains
अब रेल गाड़ियों में लगेंगे अस्थायी अतिरिक्त कोच, गोंदिया-भंडारा- बालाघाट जिले के यात्रियों को होगी सुविधा 
गोंदिया अब रेल गाड़ियों में लगेंगे अस्थायी अतिरिक्त कोच, गोंदिया-भंडारा- बालाघाट जिले के यात्रियों को होगी सुविधा 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा एवं अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(दपूमरे) से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों में प्रारंभिक स्टेशनों से एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध है। इस सुविधा से इन ट्रेनों में यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जिन ट्रेनों में यह बर्थ उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें से लगभग सभी ट्रेनें गोंदिया से होकर गुजरती हंै। इस कारण गोंदिया, भंडारा एवं गोंदिया से सटे बालाघाट जिले के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इस संंबंध में दपूमरे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा 28 अक्टूबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में 1 से 6 नवंबर तक तथा गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में 2 से 7 नवंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में 1 से 29 नवंबर तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 4 नवंबर से 2 दिसंबर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेंगे। गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस में 1 से 30 नवंबर तथा गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस में 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 1 से 29 नवंबर तथा 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 3 दिसंबर तक एक अतिरिक्त  एसी-3 कोच लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बिकानेर एक्सप्रेस में 3 से 26 नवंबर तथा गाड़ी संख्या 20846 बिकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 6 से 29 नवंबर तक एक अतिरिक्त 3-ए कोच उपलब्ध रहेगा। 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में 1 से 30 नवंबर तथा 18240 इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगा। गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वन किया है।

 

Created On :   29 Oct 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story