बिरसी हवाई अड्डे से अब सालभर उड़ेंगे विमान, अकादमी देगी पायलट्स को ट्रेनिंग

Now the aircraft will take off from Birsi airport throughout the year
बिरसी हवाई अड्डे से अब सालभर उड़ेंगे विमान, अकादमी देगी पायलट्स को ट्रेनिंग
बिरसी हवाई अड्डे से अब सालभर उड़ेंगे विमान, अकादमी देगी पायलट्स को ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के प्रशिक्षक बिरसी हवाई अड्डे पर प्रशिक्षण के लिए सालभर उड़ान भर सकेंगे। बिरसी हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। जहां पायलट तैयार किए जाते हैं। इसी प्रकार रायबरेली में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में भी पायलट प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन रायबरेली में ठंड के मौसम में कोहरा अधिक होने से प्रशिक्षण बंद हो जाता है, जिसके चलते अब बिरसी हवाई अड्डे पर वर्षभर उड़ान भरी जा सकेगी। राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के डायरेक्टर कृष्णेंदु गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि बिरसी में हवाई अड्डा संचालित होने से जिले का महत्व और बढ़ेगा। यहां पर वर्तमान में लगभग 200 से अधिक प्रशिक्षु पायलट प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के डायरेक्टर गुप्ता  ने बताया कि रायबरेली में ठंड के मौसम में काफी कोहरा छा जाता है, जिस कारण प्रशिक्षु पायलट्स को प्रशिक्षण के दौरान बड़ी समस्या होती है। ऐसे में पायलट उड़ान नहीं भर सकते, जिसे गंभीरता से लेते हुए बिरसी हवाई अड्डे में इस अकादमी के प्रशिक्षुओं को पायलट बनने के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। जहां पायलट की ट्रेनिंग पूरी हो सकेगी। 


 

Created On :   18 July 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story