अब गांव-गांव पहुंचेगी एमएसपी गारंटी कानून की लड़ाई, किसान मोर्चा की कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय 

Now the battle of MSP guarantee law will reach from village to village
अब गांव-गांव पहुंचेगी एमएसपी गारंटी कानून की लड़ाई, किसान मोर्चा की कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय 
बड़ा कदम अब गांव-गांव पहुंचेगी एमएसपी गारंटी कानून की लड़ाई, किसान मोर्चा की कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग को अब सीधे खेत से किसान तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा की कोर ग्रुप की हुई बैठक में यह तय किया गया कि इस मुहिम के हक में समर्थन पाने के लिए गांवों में जाया जाएगा। यह भी तय किया गया कि एक जनवरी से इस संबंध में ग्रामवासियों के माध्यम से चिट्ठी सीधे प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी। बैठक में किसान नेता वीएम सिंह को एमएसपी गारंटी कानून के लिए गठित राष्ट्रीय मोर्चा का अध्यक्ष और डॉ राजाराम त्रिपाठी को इसका राष्ट्रीय प्रवक्ता चुना गया। कोर ग्रुप की बैठक के बाद वीएम सिंह ने कहा कि एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा को लगभग देश के 27 प्रांतों के 223 किसान संगठनों का समर्थन मिला है। एमएसपी की लड़ाई को अब देश के प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मंे दीवार पुताई, प्रभात फेरी, बैनर और पोस्टर लगाकर हर परिवार तक एमएसपी के फायदे बताएं जाएंगे। कोर ग्रुप की बैठक में ‘गांव-गांव एमएसपी, हर घर एमएसपी’ और ‘फसल हमारी, भाव तुम्हारा, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा’ नारे को स्वीकृति दी गई। बैठक में पूर्व सांसद राजू शेट्टी, वीएम सिंह, रामपाल जाट, बलराज भाटी, जसकरण सिंह आदि ने शिरकत की।
 

Created On :   10 Nov 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story