- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अब नए पालकमंत्री मुनगंटीवार पर टिकी...
अब नए पालकमंत्री मुनगंटीवार पर टिकी जनता की आस
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्य सरकार ने आखिरकार तीन माह के इंतजार के बाद 24 सितंबर की रात राज्य के विभिन्न जिलों के पालकमंत्रियों के नाम घोषित कर दिए। गोंदिया जिले के पालकमंत्री की जिम्मेदारी विदर्भ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिम्मेदार मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को सौंपी गई है। जिससे गोंदिया जिले में विकासकार्यों को लेकर जनता की उम्मीदें नए पालकमंत्री पर टिकी है। गौरतलब है कि गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद हमेशा से चर्चा में रहा है। इसके पूर्व बतौर पालकमंत्री जिनके हात में जिले की कमान थी ऐसे दो मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं। गोंदिया जिले के निर्माण के बाद से जिले को स्थानीय से अधिक बाहरी पालकमंत्री ही मिले हैं। इससे पूर्व आघाड़ी सरकार ने भी जिले को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने की बजाए अनिल देशमुख एवं नवाब मलिक के रूप में बाहरी जनप्रतिनिधियों को ही पालकमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी। सुधीर मुनगंटीवार एक अनुभवी मंत्री एवं मंजे हुए राजनीतिज्ञ है। जिससे उम्मीद है कि वे पालकमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जिले के रूके हुए िवकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। शासकीय समितियों का भी पुर्नगठन कर अनुभवी कार्यकर्ताओं को मौका देंगे। जिले की जनता को अभी भी उम्मीद है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में जिले के किसी न किसी जनप्रतिनिधि को अवश्य मौका दिया जाएगा ।
Created On :   26 Sept 2022 7:27 PM IST