सुरक्षित नहीं मासूम, अब साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

Now the rape with the half and third years old girl
सुरक्षित नहीं मासूम, अब साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म
सुरक्षित नहीं मासूम, अब साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नाबालिगों पर अत्याचार करने की घटनाएं जिले में थमने का नाम नहीं ले रही है। दस दिनों में नाबालिगों के साथ अश्लील हरकतें करने की दो घटनाएं घटित हो चुकी है। मामला शांत हुआ ही नहीं कि फिर से एक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत  ग्राम झुरकुटोला में साढ़ेे तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म  करने की घटना हुई है। यह मामला 22 दिसंबर को शाम के दौरान सामने आने से जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोपी का नाम झुरकुटोला निवासी रमेश देवचंद कटरे (22) बताया गया है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। 
सुनसान देख किया कुकर्म: बता दें कि जिले में अर्जुनी-मोरगांव पुलिस थानांतर्गत  बुधेवाड़ा जिला परिषद स्कूल व गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत ग्राम घुमर्रा जिला परिषद स्कूल में शिक्षकों द्वारा अश्लील वीडियो दिखाकर शिक्षक पेशे को कलंकित करने का कार्य किया है। मामला शांत हुआ ही नहीं कि फिर से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत पाटेकुर्रा यह ग्राम आता है। इस ग्राम का उपग्राम झुरकुटोला ग्राम जंगल परिसर में बसा हुआ है। 22  दिसंबर को चारों तरफ सूना देखकर आरोपी रमेश कटरे ने पड़ोस में खेल रही साढ़े तीन वर्षीय बच्ची को खाली मकान में उठाकर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही पीड़ित बच्ची की मां ने डुग्गीपार पुलिस थाने में जाकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ दुष्कर्म तथा बाललैंगिक अत्याचार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अस्पताल में चल रहा उपचार 
नराधम ने पीड़ित बच्ची के साथ जबदस्ती की जिससे वह गंभीर हो गई। रक्तस्त्राव होने से जिला महिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि हालत चिंता के बाहर है। 
 

Created On :   23 Dec 2017 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story