- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अब डेंगू, मलेरिया का मंडराया खतरा
अब डेंगू, मलेरिया का मंडराया खतरा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पहले ही कोरोना संक्रमण से भयभीत नागरिकों पर अब डेंगू, मलेिरया आदि संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इनदिनों शहर के सभी वार्डों में मच्छरों का प्रकोप होकर नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। इस बात से अवगत नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके रोकथाम के लिए किसी प्रकार उपाययोजना नहीं किए जाने से संबंधित विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि नगर परिषद केे स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2020 व 2021 से अब तक मच्छरों के लार्वा को नियंत्रण में लाने के लिए आवश्यक कीट प्रबंधन छिड़काव दवा की खरीदी नहीं की गई हैं। इस कारण नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के वार्डों में कीट प्रबंधन दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा हंै। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के नागरिक मच्छरों से खुद का बचाव करने के लिए अनेक उपाय योजना करते दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में अनॉफिलीस, एडीस ईजीप्ती, क्यूलेक्स, क्यूलेक्स विष्णोई इन मच्छरों की प्रजातियांं पाए जाने से मलेरिया, डेंगू, हाथीरोग, सिरदर्द जैसी बीमारियांे के फैलने की संभावना व्यक्त की जा रही हंै। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन द्वारा मच्छरों के कारण होनेवाली संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए किसी प्रकार उपाययोजना नहीं किए जाने से शहरवासियों में प्रशासन के लचर कामकाज को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गोंदिया नगर परिषद अंतर्गत शहर के 42 वार्डो के संपत्तिधारकों से प्रतिवर्ष गोंदिया नप के टैक्स विभाग द्वारा करोड़ों रुपये का कर वसूला जाता है। उन क्षेत्रों में नप के संबंधित विभागों द्वारा नागरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। इन क्षेत्रों में बनी गंदे पानी की निकासियों की सफाई एवं कचरे को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा नप के सफाई कर्मचारियों की मदद से की जाती है। शहर के अनेक वार्डो में गंदे पानी की निकासियों गंदगी से लबालब भरी पड़ी है।
कीट नियंत्रण छिड़काव दवा नहीं खरीदी
एस. खापर्डे, स्वास्थ्य विभाग निरीक्षक, नगर परिषद के मुताबिक नप में पदभार संभाला है, तब से कीट नियंत्रण छिड़काव दवाएं खरीदी नहीं गई। फिलहाल विभाग में छिड़काव से संबंधित दवाए उपलब्ध नहीं है। गंभीर विषय है, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
Created On :   26 Nov 2021 6:49 PM IST