- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- वैजनाथ के बाद अब योगेश्वरी माता...
वैजनाथ के बाद अब योगेश्वरी माता मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
डिजिटल डेस्क, बीड़। वैजनाथ के बाद अब योगेश्वरी माता मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अंबाजोगाई के योगेश्वरी माता मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र शनिवार रात मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ट्रस्ट के सचिव एडोकेट शरद लोमटे की शिकायत पर अंबाजोगाई पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। रविवार को बम निरोधक दस्ते ने इलाके की छानबीन की है। डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसे पहले परली के वैजनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली थी। धमके भरे खत में 50 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। लिखा गया था कि यदि रकम नहीं मिली तो धमाका कर मंदिर को उड़ा देगे। बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र भेजने वाले आरोपी नांदेड के थे, तथा अंबाजोगाई के योगेश्वरी माता मंदिर उड़ाने की धमकी पत्र भेजने वाले आरोपी भी नांदेड जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रहै है।
Created On :   28 Nov 2021 5:48 PM IST