अब सेटेलाइट से होगी ट्रेनों की निगरानी, महिला कोच में लगेंगे सीसीटीवी

Now trains will be monitored through satellite, CCTV will be install
अब सेटेलाइट से होगी ट्रेनों की निगरानी, महिला कोच में लगेंगे सीसीटीवी
अब सेटेलाइट से होगी ट्रेनों की निगरानी, महिला कोच में लगेंगे सीसीटीवी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आने वाले समय में आरपीएफ ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए इसरो का सहारा लेने वाली है। सेटेलाइट की मदद से ट्रेनों पर निगरानी की जाएगी। पायलेट प्रोजेक्ट में कुछ कार्रवाई में सफलता भी मिली है। यह जानकारी इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक अरूण कुमार ने पत्र परिषद में दी है। गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर नागपुर आए अरुण कुमार मध्य रेलवे नागपुर मंडल के कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुे बोल रहे थे। दोपहर 12 बजे नागपुर पहुंचे अरुण कुमार ने 1.30 बजे अजनी रिजर्व लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को अहम बताते हुए आने वाले समय में महिला कोच में सीसीटीवी कैमरे लगने की बात भी भी कही। 

Created On :   9 Jan 2020 4:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story