अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द

Now trains will not run on this track for a month, these are canceled
अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द
अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख-रखाव के चलते 1 से 30 सितंबर तक कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जबकि तीनों रेल मंडलों में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियां रद्द रहेंगी

रद्द होने वाली गाड़ियां 

ट्रेन संख्या-58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर-प्रत्येक सोमवार को इतवारी एवं बिलासपुर और शुक्रवार को इतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या-68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, रविवार को, ट्रेन संख्या-68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू प्रत्येक सोमवार को, ट्रेन संख्या-68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को, 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू प्रत्येक मंगलवार को, 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को, 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को, 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू प्रत्येक गुरुवार, रविवार तथा 9 और 20 सितंबर को रद्द रहेगी।

बीच में नियंत्रित व डायवर्ट होने वाली गाड़ियां 

प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को  68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरू की जाएगी। अत: यह गाड़ी गोंदिया दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।  प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार  68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू  एवं  प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 68706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरू की जाएगी। अत: यह दोनों गाड़ियां डोंगरगढ़ दुर्ग के बीच रद्द रहेंगी।

दुर्ग में समाप्त होने वाली गाड़ियां 

प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और  प्रत्येक गुरुवार, रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू तथा प्रत्येक गुरुवार, रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
 

Created On :   1 Sep 2019 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story