अब हैदराबाद में आंख का ऑपरेशन कराना चाहते हैं वरवरा राव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी वरवरा राव के आवेदन पर सुनवाई के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नोटिस जारी किया है। आवेदन में राव ने हैदराबाद में मोतियाबिंद का आपरेशन करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को राव का आवेदन न्यायमूर्ति आरजी अवचट के सामने सुनवाई के लिए आया। आवेदन में राव ने विशेष अदालत के उस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है जिसमें उन्हें सर्जरी के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति देने से मना कर दिया गया है। राव फिलहाल सेहत ठीक न होने के आधार पर जमानत पर है। राव को यह जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली है। जमानत देते समय एक शर्त लगाई गई है। जिसके अनुसार इस मामले के मुकदमे की सुनवाई पूरी होने से पहले राव मुंबई स्थित एनआईए के विशेष अदालत के क्षेत्राधिकार के बाहर नहीं जा सकते हैं। इसलिए पहले राव ने विशेष अदालत में आवेदन दायर कर तीन महीने के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति मांगी थी जिसे विशेष अदालत ने 23 सितंबर 2022 को खारिज कर दिया था। इसे अब राव ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। आवेदन में राव ने कहा कि मुंबई में सर्जरी का खर्चा काफी ज्यादा है। जबकि तेलंगाना में मेरा इलाज निशुल्क होगा। क्योंकि वे वहां के पेंशनधारक हैं। इसलिए उन्हें हैदराबाद जाने दिया जाए।
Created On :   5 Jan 2023 10:10 PM IST