शिवसेना को बैनर लगाने की नप प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति

NP administration is not allowing Shiv Sena to put up banners
शिवसेना को बैनर लगाने की नप प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति
गोंदिया शिवसेना को बैनर लगाने की नप प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की जिला शिवसेना की ओर से 2 दिसंबर को गोंदिया के भीमनगर मैदान पर महाप्रबोधन के तहत जाहीर सभा का आयोजन किया गया है। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए जिला शिवसेना की ओर से बैनर, पोस्टर लगाने के लिए गोंदिया नगर परिषद प्रशासन को अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिलने के कारण बैनर नहीं लग पा रहे है। जबकि नियमों के अनुसार अनुमति देनी चाहिए। यदि अनुमति नहीं मिली तो शिवसेना अपने स्टाईल से नप प्रशासन के खिलाफ न्याय मांगेगी। इस तरह की जानकारी जिला प्रमुख पंकज यादव द्वारा दी गई है। बता दें कि शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पक्ष की ओर से महाप्रबोधन यात्रा शुरू की गई है। का आयोजन गोंदिया में 2 दिसंबर को किया गया है। जिसमें जाहीर सभा होने जा रही है। जाहीर सभा को संबोधित करने के लिए शिवसेना की प्रमुख वक्ता तथा उपनेता सुषमाताई अंधारे प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में उपनेता प्रवक्ता संजनाताई घाडी, पूर्व विदर्भ महिला संपर्क प्रमुख प्रवक्ता प्रा. शिल्पाताई बोडखे, वरिष्ठ शिवसैनिक सुरेश साखरे उपस्थित होने जा रहे है। गोंदिया शिवसेना की ओर से बैनर, पोस्टर लगाने के लिए गोंदिया नगर परिषद प्रशासन को पत्र देकर अनुमति मांगी है। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण बैनर नहीं लगाने दिया जा रहा है। जबकि जाहीर सभा को मात्र दो दिन ही शेष बचे हुए है। शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव ने मांग की है कि नियमों के अनुसार अनुमति देनी चाहिए। यदि अनुमति नहीं मिली तो शिवसेना स्टाईल से न्याय की मांग की जाएगी। 
 

Created On :   30 Nov 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story