छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने दिया धरना

सीएम के पुतला दहन को लेकर पुलिस से झूमा-झटकी छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने दिया धरना


डिजिटल डेस्क सतना। प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शासकीय स्वशासी महाविद्यालय के गेट पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गौरव सिंह और अंजनी यादव ने राज्य सरकार पर छात्र राजनीति को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब  राजस्थान व छत्तीसगढ़ की सरकारें प्रत्यक्ष चुनाव का ऐलान कर सकती हैं तो मध्यप्रदेश में भी ऐसा हो सकता है। नेता द्वय ने छात्र संघ चुनाव को राजनीति की पहली सीढ़ी बताते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर युवा नेतृत्व को कुचलने का आरोप लगाया है। धरने के बाद जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर ही मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया तो वहां तैनात कोलगवां पुलिस के जवानों ने काफी जद्दोजहद और खींचतान के बाद पुतला छीन लिया। लगभग एक घंटे तक चला धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हो गया।
ये रहे शामिल ---
विरोध प्रदर्शन में अभिषेक तिवारी, मोहित यादव, नितिन सिंह, विपिन सिंह, मोइन,  मोरध्वज कुशवाहा, प्रद्युमन शुक्ला, हिमांशु द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी, रितिक सिंह, शांतनू कुशवाहा, बालेन्द्र यादव, राहुल केवट, आदित्य गुप्ता, दिवाकर यादव, अखंड सिंह, हरि यादव, विनीत द्विवेदी, अनूप चौधरी, अनूप गुप्ता, सुशील प्रजापति, शिवम पांडेय, आदर्श  सिंह, सचिन यादव, रितिक मिश्रा, मोहनराव और देव यादव शामिल थे।

Created On :   2 Aug 2022 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story