जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके

Number of corona infected people 302 in Jabalpur, 19 patients increased in two days-225 have also been healthy
जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके
जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज शुक्रवार को मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सामाजिक सतर्कता की जरूरत और बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण से बेपरवाही नुकसान पहुँचा सकती है। आज दो बार मिली रिपोर्टां में क्रमश: दो एवं चार केस पाँजिटिव मिले हैं । इनमें चार वे लोग है जिनके परिवार के 3 सदस्य पहले से ही संक्रमित थे ये सभी मेडिकल कालेज के पास न्य शास्त्रीनगर निवासी हैं । अन्य दो पाजिटिव पाए गए मरीजों की ट्रवल हिस्ट्री ीहै ये दिल्ली से आए थे । इन सभी को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 हो गई है । इसके साथ ही 225 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हो चुके हैं । इसके पूर्व गुरूवार को 8 जून को अहमदाबाद से लौटे चंदन कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय युवक को कई तकलीफ थी। 9 जून को वह मेडिकल में इलाज कराने पहुँचा जहाँ उसे भर्ती कर ट्रैवल हिस्ट्री के कारण सैंपल लिया गया। गुरुवार को पॉजिटिव आया तो सस्पेक्टेड वार्ड से सुपर स्पेशिएलिटी के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत गंभीर है, कोरोना संक्रमण के साथ ही उसे लकवा लगा है और दूसरी बीमारियाँ भी हावी हैं, उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पॉजिटिव मिले रद्दी चौकी निवासी 30 वर्षीय सीमेंट कारोबारी युवक को 19 सालों से डायबिटीज है, डॉक्टर उसे गंभीर मरीज मानकर इलाज कर रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों में तकी रजा कम्पाउंड निवासी बुजुर्ग के परिवार के 3 अन्य सदस्य जिनमें दो महिलाएँ व एक युवक है संक्रमित मिले हैं। 8 जून को पॉजिटिव आई आजाद नगर गोकलपुर निवासी निजी अस्पताल कर्मचारी महिला के 4 परिजन संक्रमित मिले जिनमें 8 और 10 साल के बच्चों सहित 52 साल की महिला और 60 साल के पुरुष शामिल हैं। शास्त्री नगर गढ़ा में पॉजिटिव आए व्यक्ति के दो साले भी संक्रमित मिले हैं, इनके अलावा दो दिन पहले पॉजिटिव मिली चांदमारी तलैया निवासी महिला का 32 साल का बेटा पॉजिटिव आया है।

 

Created On :   12 Jun 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story