- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अनेक सरकारी शालाओं में नहीं पका...
अनेक सरकारी शालाओं में नहीं पका पोषक आहार, बच्चों को खिलाए बिस्कुट
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. केंद्र सरकार की ओर से मिड-डे मिल योजना के तहत कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोषण आहार दिया जाता है। इस योजना के तहत गोंदिया जिले के लगभग एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को पोषण आहार का लाभ दिया जाता है।लेेकिन पोषण आहार कर्मियों की हड़ताल के चलते सोेमवार, 26 दिसंबर को जिले की अनेक स्कूलांे में पोषक आहार पका ही नहीं। हालांकि, इस संदर्भ में पोषण आहार कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग को पत्र देकर अवगत कराया था। जिस पर प्राथमिक शिक्षा विभाग ने मुख्याध्यापकों को सूचना देकर निर्देश दिए थे कि शालेय पोषण आहार पकाने के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करें, ताकि विद्यार्थी पोषण आहार से वंचित न रहे। लेकिन अनेक स्कूलांे में पोषण अाहार पकाने वालों की व्यवस्था नहीं हाेने के कारण पोषण आहार पकाया नहीं गया। एेसे में अनेक स्कूलों में विद्यार्थियों को बिस्कुट खिलाया गया तो कुछ स्कूलों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को घर से ही टिफिन लाने के लिए कहा गया था। यहां बता दें कि जिले में जिला परिषद की 1200 से अधिक स्कूल संचालित है जहां पर डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा का पाठ पढ़ रहे हंै। केंद्र सरकार की ओर से मिड-डे मिल योजना के तहत कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोषण आहार पकाने के लिए मानधन पर कर्मियों की नियुक्ति की जाती है। इन कर्मियों को अल्प मानधन दिया जा रहा है। ऐसे में पोषण आहार कर्मचारियों ने मानधन बढ़ाने की मांग को लेकर विधानसभा शीतकालीन अधिवेशन पर 26 दिसंबर को मोर्चा निकाला गया। जिस कारण पोषण आहार कर्मचारी सोमवार को स्कूल में नहीं पहुंचे। इस संदर्भ में पोषण आहार कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग को पत्र देकर अवगत कराया था। जिस पर प्राथमिक शिक्षा विभाग ने मुख्याध्यापकों को सूचना देकर निर्देश दिए थे कि शालेय पोषण आहार पकाने के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करें। ताकि विद्यार्थी पोषण आहार से वंचित न रहे। लेकिन अनेक स्कूलांे में पोषण आहार पकाने वालों की व्यवस्था नहीं हाेने के कारण पोषण आहार पकाया नहीं गया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि कितने स्कूलों में पोषण आहार पकाया गया और कितने स्कूलों में बंद रहा। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं है।
सूचना दी गई थी
डी. रहांगडाले, अधीक्षक, पोषण आहार, पंस के मुताबिक पोषण आहार कर्मियों का मोर्चा होने के कारण सोमवार को पोषण आहार तैयार करने वाले कर्मी अनुपस्थित रहे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों के मुख्याध्यापकों को पोषण आहार पकाने के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करने की सूचनाएं दी गई थी।
Created On :   27 Dec 2022 6:56 PM IST