ओबीसी उम्मीदवार नहीं दाखिल कर पाएंगे नामांकन

OBC candidates will not be able to file nomination
ओबीसी उम्मीदवार नहीं दाखिल कर पाएंगे नामांकन
यवतमाल ओबीसी उम्मीदवार नहीं दाखिल कर पाएंगे नामांकन

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले में 6 नगर पंचायतों के चुनाव हो रहे है। यह चुनाव 21 दिसंबर को होने वाले है। जिसके चलते नामांकन दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। मगर चुनाव आयोग का पत्र मिलने के बाद ओबीसी प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जिला चुनाव प्रशासन ने रोक दी है। कुल 102 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन उच्चतम न्यायालय के स्थगनादेश के कारण 18 सीटों पर रोक लग गई है। इस वजह से अब सिर्फ 84 सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके चलते यह चुनाव कब होंगे, कितना समय रुकना पड़ेगा इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं। राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का फैसला महाविकास आघाड़ी सरकार ने किया था। उस फैसले के आदेश भी जिला चुनाव आयोग विभाग को भेजे गए थे। मगर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राज्य सरकार के ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर स्थगनादेश दे दिया। जिसके चलते ओबीसी प्रत्याशियों के इन 6 नगर पंचायतों में चुनाव स्थगित किए गए हैं। मंगलवार की दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की सूचना जिला प्रशासन को मिली। पत्र मिलने के बाद संबधित चुनाव निर्णय अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर ओबीसी आरक्षण से लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव के नामांकन नहीं लेने का निर्णय किया गया। उस प्रकार की घोषणा भी चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई। इन 6 नगर पंचायतों में प्रति नगर पंचायत के हिसाब से औसत 3 आेबीसी प्रत्याशी इस प्रकार कुल 18 प्रत्याशी के चुनाव नहीं होंगे। इन 6 नगर पंचायतों में कलंब, रालेगांव, बाभुलगांव, मारेगांव, महागांव और झरी जामणी आदि का समावेश है। मंगलवार को नगर पंचायत में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। प्रत्याशी ज्यादा और समय कम होने के  चलते शाम 5 बजे तक आवेदन भरने के लिए समय बढ़ाया गया। उसी प्रकार इच्छुक प्रत्याशियों को जाति प्रमाण-पत्र या उससे संबधित प्रमाण-पत्र या शपथ-पत्र देने के लिए बुधवार की दोपहर 12 बजे तक का समय चुनाव प्रशासन की ओर से दिया गया है। जिससे कल दोपहर तक यह प्रमाण-पत्र देने है। 

Created On :   8 Dec 2021 2:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story