तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री संस्था के सभासद वृध्दि पर आपत्ति

Objection to increase in membership of Risod Tehsil Farmers Co-operative Purchase Sales Association
तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री संस्था के सभासद वृध्दि पर आपत्ति
रिसोड़ तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री संस्था के सभासद वृध्दि पर आपत्ति

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री और प्रक्रिया संस्था में वर्ष 2022 के चुनाव को सामने रखते हुए वैयक्तिक सभासद निर्वाचनक्षेत्र सभासद संख्या बढ़ाई गई है । इस वृध्दिंगत वैयक्तिक सभासदाें की मतदाता सूची पर अनंतराव देशमुख गुट के गजानन पाचरणे व माधव भुतेकर की ओर से जिला उपनिबंधक तथा निर्वाचन निर्णय अधिकारी की ओर आक्षेप दाखिल किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोड़ तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री और प्रक्रिया संस्था के वर्ष 2022 में होनेवाले संचालक मंडल के चुनाव को लेकर प्राथमिक मतदाता सूची प्रसार हुई है । इस नई सूची में वैयक्तिक सभासद निर्वाचनक्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 597 दिखाई दे रही है । वर्ष 2015 में इसी निर्वाचनक्षेत्र में 496 मतदाता थे । मतदार सूची का अवलोकन करने पर विशिष्ट गांव के एक ही उपनाम वाले एक ही परिवार और एक-दुजे से नाता रहनेवाले नाम दिखाई दे रहे है और उनके किसान न होने की चर्चा है । रिसोड़ तहसील में 100 गांव है लेकिन इनमें केवल 3 से 4 गांवों के सभासद बढ़ने की बात ध्यान में आ रही है । इनमें करडा, किनखेडा और गोभणी इन गांवों के सभासदाें का समावेश है । निश्चित 3 से 4 गांवों में एक ही उपनामवाले एक ही परिवार के सभी सभासद मतदाता कैसे बनाए ? ऐसा प्रश्न अक्षेप दायरकर्ताओं ने उपस्थित किया है ।

इसी प्रकार पुरानी सूची के 35 प्रतिशत व्यक्ति मृत है और उनके वारिसदाराें की सभासद के रुप में नियुक्ति नहीं की गई । इसी प्रकार अन्य 95 गांवों मंे से एक भी सभासद बढ़ाया नहीं गया । संस्था अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने वर्ष 2022 के चुनाव को सामने रखकर स्वयं के गांव और अन्य परिजनाें की सभासद मतदाता सूची तैयार किए जाने का आक्षेप कृषि उपज मंडी समिति रिसोड़ के पूर्व सभापति गजानन पाचरणे व देगांव के पूर्व सरपंच माधव श्रीराम भुतेकर ने जिला उपनिबंधक तथा निर्वाचन निर्णय अधिकारी की ओर दायर किया है । 

Created On :   25 July 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story