नगर परिषद की प्रभाग रचना पर मंगवायीं आपत्तियां एवं सुझाव

Objections and suggestions invited on the division composition of the city council
नगर परिषद की प्रभाग रचना पर मंगवायीं आपत्तियां एवं सुझाव
गोंदिया नगर परिषद की प्रभाग रचना पर मंगवायीं आपत्तियां एवं सुझाव

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्य विधानसभा में सभी दलों ने एक मत से विधेयक पारित कर राज्य में ओबीसी आरक्षण बहाल होने तक किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं किए जाने के संबंध में कानून बनाने का निर्णय लिया है। विधेयक पारित होने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग के पास केवल चुनाव कराने का अधिकार बचा है। चुनाव से जुड़े दूसरे अधिकार राज्य सरकार के पास आ जाएंगे। मध्यप्रदेश की तर्ज पर बनाए गए इस कानून के तहत अब जब तक राज्य सरकार प्रभाग रचना से जुड़ी रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं सौंपती है, तब तक वह चुनाव का ऐलान नहीं कर सकता। प्रभाग रचना के साथ ही चुनाव की तारीखें तय करने का अधिकार भी राज्य सरकार के पास होगा। इस बदलाव के बाद अब राज्य सरकार राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को तब तक रोक सकती है, जब तक ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझ नहीं जाता। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग के 22 फरवरी 2022 के पत्र के अनुसार गोंदिया जिले में नगर परिषदों के आम चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिले की गोंदिया, तिरोड़ा एवं आमगांव इन तीन नगर परिषदों के चुनाव के लिए प्रभागों की प्रारूप रचना पर आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिसके अनुसार प्रभाग रचना का प्रारूप 10 मार्च को घोषित कर दिया गया है। 10 से 17 मार्च तक प्रभाग रचना पर आपत्ति एवं सुझाव दिए जा सकते हैं। इसलिए घोषित की गई प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति एवं सुझाव होने पर नागरिकों को संबंधित नगर परिषद मुख्याधिकारी के पास इसे प्रस्तुत करना चाहिए। यह जानकारी जिलाधिकारी नयना गुंडे ने दी है।

Created On :   11 March 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story