निसर्ग बिल्डर्स एंड डेवलपर्स का कार्यालय सील

Office of Nisarga Builders and Developers sealed
निसर्ग बिल्डर्स एंड डेवलपर्स का कार्यालय सील
अकोला निसर्ग बिल्डर्स एंड डेवलपर्स का कार्यालय सील

डिजिटल डेस्क, अकोला. मनपा की ओर से कड़ाई से सील की कार्रवाइयां की जा रही है। सील के साथ ही नीलामी को लेकर भी गतिविधियां तेज की है। इस कारण बकायाधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है। मंगलवार को एक ओर संपत्ति को सील लगाया गया। निसर्ग बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स को सील लगाया गया। जानकारी अनुसार मनपा के उत्तर जोन अंतर्गत आनेवाले दामल चौक में संतोषी माता मंदिर के सामने राम बापट व अन्य कब्जेदार निसर्ग बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स पर सन 2004 से अब तक का 1 लाख 78 हजार रूपए संपत्ति कर बकाया था। बार-बार सूचनाएं देने पर भी भुगतान नहीं किया गया। इस कारण मंगलवार 17 जनवरी को क्षेत्रीय अधिकारी विठ्‌ठल देवकते, हेमंत शेलवणे, अविनाश वासनिक, दिलावर खान, संतोष गाढेकर, चंदू मुले के दल ने सील लगाने की कार्रवाई की।

Created On :   18 Jan 2023 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story