अधिकारी- कर्मचारी खेलों में व्यस्त, नागरिक त्रस्त

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला परिषद व पंचायत समितियों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की जिला स्तरीय खेल स्पर्धाएं आरंभ हो चुकी है।इन स्पर्धाओं में बड़े पैमाने पर अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए हैं। जिस कारण जिप व पंस कार्यालयों के अनेक विभागों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अपने कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से जिप व पंस में आनेवाले नागरिकों को न तो अधिकारी मिल रहे हैं न ही कर्मचारी नजर आ रहे हैं। जिससे वे मायूस होकर अपने गांवों की ओर वापस लौट रहे हैं। इससे पूर्व हाल ही में हुई स्थायी समिति की सभा में भी अधिकारी उपस्थित न होने की वजह से पदाधिकारियों व सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। बावजूद इसके अधिकारी व कर्मचारी खेलों में व्यसत नजर आ रहे हैं जबकि ग्रामीण अंचल के नागरिक काम न होने की वजह से त्रस्त नजर आ रहे हैं।
जिला परिषद व पंचायत समिति अधिकारी व कर्मचारियों के लिए जिला स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा व सास्ंकृतिक महोत्सव का आयोजन 16 से 18 जनवरी के दरमियान डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया है। इस प्रतियोगिता में जिप मुख्यालय समेत पातूर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, मूर्तिजापूर, बार्शिटाकली, अकोला पंचायत समितियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों ने विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहभाग लिया। जिस कारण उपरोक्त स्थानों पर अधिकारी व कर्मचारियों का टोटा नजर आ रहा है। आज बुधवार को प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में वापस लौट जाएगे पूर्व की तरह कार्य आरंभ हो जाएगा। फिलहाल अधिकारी व कर्मचारियों के उपस्थित न रहने की वजह से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इसी के साथ कार्यालयों का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Created On :   18 Jan 2023 6:18 PM IST