विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के लिए नहीं मिल रहा अधिकारी, सालभर पहले मंगाया था आवेदन 

Officer is not available for Vitthal Rukmini temple of Pandpur
विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के लिए नहीं मिल रहा अधिकारी, सालभर पहले मंगाया था आवेदन 
पंढपुर विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के लिए नहीं मिल रहा अधिकारी, सालभर पहले मंगाया था आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार को लगभग एक साल से सोलापुर के पंढपुर स्थित विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में प्रतिनियुक्ति पर काम करने के लिए कार्यकारी अधिकारी नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में कार्यकारी अधिकारी पद पर अवर सचिव संवर्ग के अफसर की नियुक्ति के लिए 8 फरवरी 2022 को आवेदन मंगाया गया था। लेकिन इस पद पर काम करने के लिए अभी तक किसी अधिकारी ने आवेदन नहीं किया है। इसलिए सरकार ने विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए अवधि बढ़ा दी है। शुक्रवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर पद भरने के संबंध मेंपरिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी पद पर प्रतिनियुक्ति के जरिए काम करने के लिए अच्छुक अवर सचिवों को अपने विभाग को अवगत करना होगा। इसके बाद मंत्रालय के सभी विभागों के उपसचिवों को अपने विभाग के इच्छुक अफसरों की जानकारी 3 मार्च 2023 तक सामान्य प्रशासन विभाग को भेजनी होगी।
 

Created On :   13 Jan 2023 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story